जाफर ने अपनी टीम में सहवाग को नहीं दी जगह, हरभजन ने खड़ा किया सवाल
वीरेंद्र सहवाग वनडे क्रिकेट के उन कामयाब खिलाड़ियों में से रहे हैं जिन्होंने 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए.

भारत के स्टार स्पिनर हरभजन सिंह ने वसीम जाफर द्वारा चुनी गई ऑल टाइम ओडीआई इंडिया इलेवन को लेकर सवाल खड़ा किया है. वसीम जाफर ने अपनी टीम में भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग को जगह नहीं दी थी. हरभजन सिंह को यह बात अच्छी नहीं लगी और उन्होंने जाफर से पूछा कि टीम में सहवाग क्यों नहीं हैं.
वसीन जाफर ने मंगलवार को अपनी इंडिया की अपनी ऑल टाइम इलेवन को चुना. रणजी क्रिकेट के सबसे दिगग्ज खिलाड़ी जाफर ने अपनी टीम में सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर ओपनर की भूमिका में रखा , जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली को तीसरे और चौथे नंबर पर जगह दी. पांचवें नंबर के लिए जाफर ने युवराज को चुना. टीम में कप्तान और विकेटकीपर की भूमिका धोनी को दी गई.
गेंदबाजों की बात करें तो रवींद्र जडेजा के साथ हरभजन सिंह को विकल्प के तौर पर रखा गया. तेज गेंदबाजी की कमान कपिल देव, बुमराह और जहीर के हाथो में दी गई. इसके अलावा अनिल कुंबले को मुख्य स्पिनर के तौर पर टीम में जाफर ने जगह दी.
जाफर ने ट्वीट कर अपनी टीम का एलान किया था. हरभजन ने उसी ट्वीट पर कहा कि सहवाग क्यों नहीं है. बता दें कि वीरेंद्र सहवाग इंडिया के सबसे कामयाब ओपनिंग बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. सहवाग की बल्लेबाजी को तेजी से रन बनाने के लिए जाना जाता था. सहवाग ने वनडे क्रिकेट में 8 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं और उनके नाम 15 शतक भी हैं.
आईसीसी ने नियमों से जुड़े बदलावों को दी मंजूरी, खिलाड़ी को कोरोना होने की स्थिति में मिलेगा सब्सीट्यूटSource: IOCL

















