एक्सप्लोरर
IND vs WI: कोहली ने रचा इतिहास, 400 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दुनिया के 8वें बल्लेबाज
विराट कोहली ने आज वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेलते हुए अपना 400 इंटरनेशनल मैच पूरा किया. वो दुनिया के 33वें और भारत के 8वें बल्लेबाज बन गए हैं.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच विशाखापट्टनम में हो रहे दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की जहां रोहित और राहुल के शतकीय पारी की मदद से और अंतिम ओवरों में पंत और अय्यर के धमाकेदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 50 ओवरों में 387 रन बनाए. इस दौरान सभी बल्लेबाज चले लेकिन कप्तान कोहली नहीं चल पाए. विराट कोहली काफी देर से ड्रेसिंग रूम में अपनी बल्लेबाजी का इंतजार कर रहे थे लेकिन उनकी बल्लेबाजी तब आई जब टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर 200 से ज्यादा रन बना लिए थे. इस दौरान टीम जब वो बल्लेबाजी करने आए तो पहली ही गेंद पर वो गोल्डन डक आउट होकर पवेलियन लौट गए. उन्हें पोलार्ड ने आउट किया. पोलार्ड ने उन्हें स्लो बाउंसर पर आउट किया. लेकिन कोहली ने इस बीच एक दमदार रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. विराट कोहली 400 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले भारत के आठवें और दुनिया के 33वें क्रिकेटर बन गए हैं. कोहली ने यहां एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की. श्रीलंका के खिलाफ 2008 में वनडे क्रिकेट में पदार्पण करने वाले कोहली ने अब तक 241 वनडे, 84 टेस्ट और 75 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं. कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर ने 664, महेंद्र सिंह धोनी ने 538, राहुल द्रविड़ ने 509, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 433, सौरभ गांगुली ने 424, अनिल कुंबले ने 403 और युवराज सिंह ने 402 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL


















