WI vs AFG: चौथे मैच में धराशाई हुए अफगान, पहले तीन मुकाबलों में गेंदबाज़ी से तोड़ी थी विरोधी टीमों की कमर
T20 World Cup 2024: टी20 विश्वकप में अफगानिस्तान ने अपने शुरुआती तीनों मैच जीतकर सुपर-8 में जगह बनाकर सबको चौंका दिया, लेकिन ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में उसे बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा.

WI vs AFG Highlights T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आखिरी ग्रुप स्टेज मैच 18 जून को खेला गया. यह टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 40वां मैच था. जिसमें वेस्टइंडीज का सामना अफगानिस्तान से हुआ. इस मैच में अफगानिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस वर्ल्ड कप में यह पहला मौका था जब अफगानिस्तान कोई मैच हारा हो. इस सीजन में सभी अफगानिस्तान ने अपने मैच बड़े अंतर से जीते हैं.
अफगानिस्तान ने अपने पहले तीन मैचों में विरोधियों का किया था सूपड़ा साफ
अफगानिस्तान ने अपने पहले तीन मैचों में कमाल का प्रदर्शन किया था. जिसमें उन्होंने न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीमों को बड़े अंतर से हराया था. लेकिन आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में अफगानिस्तान की टीम वेस्टइंडीज से पूरी तरह से हार गई.
पहला मुकाबला अफगानिस्तान बनाम युगांडा
पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने युगांडा के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 183 रन बनाए. युगांडा की पारी में अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. जिसके चलते युगांडा की पूरी टीम 16 ओवर में सिर्फ 58 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. अफगानिस्तान ने यह मैच 125 रन से जीत लिया था.
A dominant display by Afghanistan as they register a 125-run win to start their #T20WorldCup 2024 👌#AFGvUGA | 📝: https://t.co/FdyHQ8Wjfv pic.twitter.com/eMsailJgXZ
— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 4, 2024
- दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान का दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड से था. इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए और न्यूजीलैंड को 160 रनों का लक्ष्य दिया. न्यूजीलैंड की पारी में एक बार फिर अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने कमाल किया. न्यूजीलैंड की पूरी टीम 15.2 ओवर में 75 रनों पर ऑलआउट हो गई. जिसके बाद अफगानिस्तान यह मैच 84 रनों से जीतने में सफल रहा.
Afghanistan put on a clinic with bat and ball against New Zealand to continue their winning momentum 🙌#T20WorldCup | #NZvAFG | 📝 https://t.co/BuSb84vwPX pic.twitter.com/MbUFFuTyBm
— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 8, 2024
- तीसरा मुकाबला अफगानिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनी
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान ने अपना तीसरा मैच पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेला. पहले बल्लेबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी की टीम 19.5 ओवर में 95 रन पर ऑलआउट हो गई. जवाब में अफगानिस्तान की टीम 15.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाकर लक्ष्य हासिल करने में सफल रही और 29 गेंद शेष रहते 7 विकेट से मैच जीत लिया.
Afghanistan are through to the Second Round of #T20WorldCup 2024 after a comprehensive win over PNG 🙌
— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 14, 2024
📝 #AFGvPNG: https://t.co/gJNh4LJu52 pic.twitter.com/RQCK7FGlRd
अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज के सामने टेके घुटने
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान तीसरे मैच तक सुपर-8 में जगह बनाने में कामयाब हो गया था. लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे मैच में अफगानिस्तान पूरी तरह से धराशाई हो गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. वेस्टइंडीज 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाने में कामयाब रही. जिसके चलते अफगानिस्तान को 219 रनों का लक्ष्य हासिल करना था. जवाब में अफगानिस्तान के बल्लेबाज पिच पर टिक नहीं सके. अफगानिस्तान की टीम 16.2 ओवर में 114 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जिसके चलते वेस्टइंडीज ने यह मैच 104 रनों से जीत लिया.
West Indies register a thumping win in St Lucia to finish top of Group C 🔥#T20WorldCup | #WIvAFG | 📝 https://t.co/4xgjDuhFNp pic.twitter.com/rkAzCSAKfD
— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 18, 2024
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















