IND vs ENG 3rd T20: सूर्यकुमार यादव की राजकोट में पूरी हुई 'हैट्रिक', तीसरे टी20 से पहले किया बड़ा कारनामा
India vs England 3rd T20 Match: सूर्यकुमार यादव ने राजकोट टी20 मैच में बड़ा कारनामा कर दिया है. उन्होंने मैच से पहले एक खास हैट्रिक पूरी कर ली है.

India vs England 3rd T20 Match: भारत और इंग्लैंड के बीच मंगलवार को राजकोट में टी20 सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया ने इस मुकाबले के लिए टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच से ठीक पहले एक खास हैट्रिक पूरी कर ली है. उन्होंने लगातार तीसरा टॉस जीता है. सूर्या ने राजकोट में टॉस जीतते ही यह खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. टीम इंडिया इस सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है.
टीम इंडिया मंगलवार शाम 7 बजे से इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का तीसरा मैच खेलेगी. इस मैच के लिए भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव और इंग्लैंड की तरफ से जोस बटलर बतौर कप्तान टॉस के लिए मैदान पर पहुंचे थे. इस दौरान सूर्या ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग का फैसला किया. भारत ने लगातार तीसरा टॉस जीता. टीम इंडिया ने सूर्या की कप्तानी में कोलकाता और चेन्नई में भी टॉस जीता था. इस तरह सूर्या ने टॉस जीतने की हैट्रिक पूरी कर ली.
टीम इंडिया ने अर्शदीप को दिया ब्रेक और शमी की एंट्री -
भारत ने राजकोट टी20 मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है. टीम इंडिया में करीब 14 महीनों के बाद मोहम्मद शमी की वापसी हुई है. शमी चोट की वजह से लंबे वक्त तक टीम से बाहर रहे है. वे फिट होने के बाद डोमेस्टिक में लौटे और अच्छा परफॉर्म किया. अब वे भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगी. शमी की वापसी के बाद अर्शदीप सिंह को ब्रेक दिया गया.
भारत की प्लेइंग इलेवन : संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ध्रुव जुरेल, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती
3⃣rd toss win in a row! 🤩#TeamIndia will bowl first in Rajkot! 💪#INDvENG #PunjabKings
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) January 28, 2025
🚨 Toss Update from Rajkot 🚨#TeamIndia have elected to bowl against England in the 3⃣rd #INDvENG T20I.
— BCCI (@BCCI) January 28, 2025
Updates ▶️ https://t.co/amaTrbtzzJ@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Dg321U3AQ6
यह भी पढ़ें : Virat Kohli Ranji Trophy: कोहली ने छोले-भटूरे छोड़कर खाए कढ़ी-चावल, दिल्ली पहुंचते हुआ ये चमत्कार!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















