एक्सप्लोरर
स्टीव स्मिथ ने तोड़ा 73 साल पुराना रिकॉर्ड, 7000 टेस्ट रन पूरे करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज
स्मिथ ने इस दौरान 26 शतक, 27 अर्धशतक जड़े हैं जहां एवरेज 64.22 का है. स्मिथ ने 126वें टेस्ट इनिंग्स में ये कारनाम किया.

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने 70 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वो अब पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट में 7000 रन बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं वो इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे युवा बल्लेबाज भी बन गए हैं. स्मिथ ने 9 साल पहले अपना टेस्ट डेब्यू किया था जहां अब 70 मैचों में ही उनके 7000 रन हो गए हैं. स्मिथ ने इस दौरान 26 शतक, 27 अर्धशतक जड़े हैं जहां एवरेज 64.22 का है. स्मिथ ने 126वें टेस्ट इनिंग्स में ये कारनाम किया. इससे पहले इंग्लैंड के हैमंड्स के नाम ये रिकॉर्ड था. उन्होंने 131 इनिंग्स में ये कारनाम किया था. अगस्त 1946 में ये रिकॉर्ड बनाया था. सबसे तेज 7000 टेस्ट रन पूरे करने वाले बल्लेबाज स्टीव स्मिथ- 126 वैली हैमंड- 131 वीरेंद्र सहवाग- 134 सचिन तेंदुलकर- 136 विराट कोहली- 138 गैरी सोबर्स- 138 कुमार संगाकार- 138 वहीं स्मिथ ने रिकी पॉन्टिंग का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वो अब 7000 टेस्ट रन पूरे करने वाले ऑस्ट्रेलिया के सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के 11वें बल्लेबाज.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL
















