शुभमन गिल के साथ नहीं हो रहा न्याय, इंसाफ के लिए पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में उठी आवाज
IND Vs AFG: शुभमन गिल को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. इसी बात को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.

IND Vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मैच से स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को बाहर का रास्ता दिखाए जाने पर सवाल खड़े हो रहे हैं. शुभमन गिल के स्थान पर यशस्वी जायसवाल को जगह दी गई थी. जायसवाल ने 68 रन की धमाकेदार पारी खेलकर अब गिल के लिए वापसी का रास्ता बेहद मुश्किल कर दिया है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने इसे शुभमन गिल के साथ अन्याय करार दिया है. बट्ट का मानना है कि शुभमन गिल टीम इंडिया के नंबर वन खिलाड़ी हैं और उन्हें हर हाल में टी20 वर्ल्ड कप खेलने का मौका दिया जाना चाहिए.
दरअसल, बीते 14 महीने से गिल टी20 में भारत के फर्स्ट च्वाइस ओपनर बने हुए हैं. लेकिन रोहित शर्मा की वापसी के बाद से टीम में बदलाव का सिलसिला शुरू हो गया. कोच राहुल द्रविड़ ने साफ कर दिया है कि लेफ्ट हैंडर होने की वजह से रोहित शर्मा के साथी के तौर पर यशस्वी जायसवाल को ही तवज्जो दिया जाएगा. हालांकि पहले मैच में जायसवाल के फिट नहीं होने की वजह से गिल को ही प्लेइंग 11 में खेलने का मौका दिया गया था. लेकिन जायसवाल की वापसी होते ही उन्हें बाहर कर दिया.
गिल को नहीं करनी चाहिए जल्दबाजी
सलमान बट्ट ने कहा, ''गिल पिछले कुछ मैचों में टैलेंट के मुताबिक नहीं खेल पा रहे हैं. लेकिन गिल काफी अच्छे प्लेयर हैं और उनके पास बहुत ज्यादा स्किल हैं. गिल थोड़ी जल्दबाजी कर रहे हैं. 20 रन बनाने के बाद गिल बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आउट हो जाते हैं. पिछले साल गिल ऐसा नहीं कर रहे थे इसलिए वह काफी रन बनाने में कामयाब रहे. गिल को क्रीज पर टिके रहने की जरूरत है. गिल को यह समझना होगा कि मौजूदा समय में वो दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं और कोई उनके करीब भी नहीं है. गिल को क्रीज पर टिकना चाहिए.''
बता दें कि गिल के लिए वापसी का रास्ता पूरी तरह से बंद नहीं हुआ है. अगर गिल आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो फिर उन्हें टी20 में ओपनिंग स्लॉट दोबारा मिल सकता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















