IND vs ENG 3rd Test: आखिरी ओवर में शुभमन गिल ने क्यों खोया आपा, जैक क्राउली की गंदी हरकत के बाद हुआ हंगामा; देखें वीडियो
Shubman gill fight with zak crawley: भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन आखिरी ओवर में खूब हंगामा हुआ. जैक क्राउली की हरकत देखकर शुभमन गिल ने अपना आपा खो दिया, वह उनके पास गए और.

भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. जसप्रीत बुमराह द्वारा डाले गए तीसरे दिन के आखिरी ओवर में जमकर हंगामा देखने को मिला. जैक क्राउली चाहते थे कि ये ही आखिरी ओवर हो, इसलिए वह बेवजह टाइम खराब कर रहे थे. इसे देखकर शुभमन गिल का खून खौल उठा, वह क्राउली के पास गए और उंगली दिखाकर उनसे कुछ कहा.
जैक क्राउली पर क्यों भड़के शुभमन गिल
दिन का खेल खत्म होने से कुछ समय पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम की पहली पारी समाप्त हुई. टीम इंडिया ने 387 रन बनाए, इतने ही रन इंग्लैंड ने भी पहली पारी में बनाए थे. इसके बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी शुरू हुई, दिन का खेल खत्म होने में कुछ ही समय बचा था. इंग्लैंड चाहती थी कि जसप्रीत बुमराह द्वारा डाला जा रहा पहला ओवर ही दिन का आखिरी ओवर हो.
इस वजह से जैक क्राउली समय खराब कर रहे थे, वह बेवजह हट रहे थे. पांचवी गेंद पर उन्होंने एक डिफेन्स करने के बाद ऐसा दिखाया कि उनके हाथ पर लग गई है. उन्होंने ड्रेसिंग रूम में इशारा किया, इसे देखकर शुभमन गिल भड़क उठे. पहले सभी भारतीय खिलाड़ियों ने तालियां बजाकर उनकी नौटंकी का मजाक बनाया. इसके बाद गिल उनके पास गए और उंगली दिखाकर गुस्से में कुछ बात कही.
Shubman Gill & Co. didn’t come to be played around, 𝙠𝙮𝙪𝙣𝙠𝙞 𝙔𝙚 𝙨𝙚𝙚𝙠𝙝𝙣𝙚 𝙣𝙖𝙝𝙞, 𝙨𝙞𝙠𝙝𝙖𝙣𝙚 𝙖𝙖𝙮𝙚 𝙝𝙖𝙞𝙣!#ENGvIND 👉 3rd TEST, DAY 4 | SUN 13th JULY, 2:30 PM | Streaming on JioHotstar pic.twitter.com/ix13r7vtja
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 12, 2025
भारतीय टीम चाहती थी कि इसके बाद एक ओवर और डाला जा सके, लेकिन विकेट गिरने के डर से इंग्लैंड ऐसा नहीं चाहती थी. इससे पहले आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर क्राउली सामने से हट गए थे. मोहम्मद सिराज, बुमराह भी गुस्से में बल्लेबाज से बहस करते नजर आए थे.
SHUBMAN GILL TO ZAK CRAWLEY. 🗣️
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 12, 2025
"Grow some FKing balls, Zak". pic.twitter.com/66UMujR8bb
भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट में अब तक क्या हुआ
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 387 रन बनाए थे. जो रुट ने शतक (104) लगाया, भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने फाइव विकेट हॉल किया. भारत की पहली पारी में केएल राहुल ने शतकीय पारी (100) खेली, ऋषभ पंत (74) और रवींद्र जडेजा (72) ने महत्वपूर्ण पारी खेलकर टीम के स्कोर को 387 तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. पहली पारी में दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहा. इंग्लैंड की दूसरी पारी का स्कोर अभी 2/0 है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















