विंडीज़ गेंदबाज़ ने जो रूट से कही ऐसी बात, इंग्लिश कप्तान बोले, 'गे होना गलत नहीं'
तीसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ गैब्रियल ने रूट को होमोसेक्युअल्टी को गलत तरीके से समझने वाला कह कर स्लेज करने की कोशिश की.

बीते दिन टेस्ट सीरीज़ के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज़ को 232 रनों से मात देकर सीरीज़ में अपना सफाया होने से बचाया. तीन मैचों की सीरीज़ को वेस्टइंडीज़ ने 2-1 से अपने नाम किया है. लेकिन इस मैच में इंग्लैंड टीम के हीरो के रहे कप्तान जो रूट से विंडीज़ गेंदबाज़ ने ऐसी बात कह दी कि बाद में उनका ही उलटा अपमान हो गया.
दरअसल जब मैच के चौथे दिन सुबह इंग्लैंड की टीम बल्लेबाज़ी कर रही थी तो विंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ शैनन गैब्रियल ने जो रूट से कुछ छींटाकशी करने की कोशिश की. लेकिन यहां उनसे गलती हो गई. गैब्रियल ने रूट को 'होमोफोबिक'(होमोसेक्युअल्टी को गलत तरीके से समझने वाला) कह कर स्लेज करने की कोशिश की. लेकिन इंग्लिश कप्तान ने इसके बाद ऐसा जवाब दिया कि उनकी जमकर तारीफ होने लगी.
दरअसल इंग्लैंड की दूसरी पारी के 44वें ओवर में गैब्रियल ओवर खत्म करने के बाद अंपायर से कैप लेने जा रहा थे. इस बात को सुनने के बाद जो रूट उनके पास आए और कहा, 'इस चीज़ को बेइज़्जती के रूप में इस्तेमाल ना करो. गे होने में कुछ भी गलत नहीं.'
Joe Root praised as a 'role model' by Nasser Hussain and Ian Wright for telling Shannon Gabriel 'there's nothing wrong with being gay' in homophobic sledging incident https://t.co/Wip4BUsEh8 pic.twitter.com/CGirpDaT5c
— MailOnline Sport (@MailSport) February 12, 2019
रूट का ये जवाब सुनकर शैनन चुपचाप गेंद छोड़कर आगे फील्डिंग करने बढ़ दिए लेकिन ये पूरा वाक्या स्टम्प माइक में कैद हो गया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर भी फैंस रूट की जमकर तारीफ करते नज़र आ रहे हैं.
ल्यूक टर्नर नाम के एक फैन ने कहा, 'जो रूट का शानदार जवाब, एक कप्तान में जो होना चाहिए उनमें वो सब है.'
Love this from Joe Root! Everything I would want from a leader! #respect https://t.co/gwT8CW8f50
— Luke Turner (@luketurner17) February 12, 2019
इलमा हॉल्ट नाम की फैन ने कहा, 'जो रूट ने लीडरशिप क्वालिटी और ईमानदारी दिखाई.'
England in West Indies: Joe Root showed ‘integrity and leadership’ – Ebony Rainford-Brent https://t.co/02XEIYPfEZ
— Elma Holt (@ElmaElmacholt) February 13, 2019
इस मामले में आईसीसी भी बीच में आ गया है और उन्होंने इसे 'आचरण का उल्लंघन' करने का मामला बताया है, जिसपर कार्रवाई होगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















