एक्सप्लोरर
RCB vs RR: बैंगलोर में रुकी बारिश, राजस्थान और आरसीबी के बीच पांच-पांच ओवरों का होगा मुकाबला
RCB vs RR: बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले में राजस्थान ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है.

इंडियन प्रीमियर लीग के सीज़न 12 में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच हो रहे मुकाबले में बारिश की बाधा के बाद अब अंपायरों ने फैसला किया है कि मुकाबला पांच पांच ओवरों का होगा. मैच कुछ देर बाद 11 बजर 26 मिनट पर शुरु होगा. आपको बता दें कि आईपीएल के इस सीज़न किसी मैच में पहली बार बारिश ने अड़ंगा डाला है. बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले में राजस्थान ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है. इस सीज़न में दोनों टीमों की ये दूसरी भिड़ंत है. दो अप्रैल को जयपुर में हुए मुकाबले में राजस्थान ने बैंगलोर को 7 विकेटों से शिकस्त दी थी.
आज के मैच में रास्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में सिर्फ एक बदलाव किया है. एश्टन टर्नर की जगह पर महिपाल लोमरोर को टीम में जगह दी गई है, जबकि बैंगलोर ने इस मुकाबले के लिए अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. पवन नेगी और कुलंत खजरोलिया को टीम में शामिल किया गया है. वॉशिंगटन सुंदर और शिवम दुबे को बाहर कर दिया गया है. इस सीज़न अब कोहली की टीम के लिए कुछ नहीं बचा है. बैंगलोर 12 मुकाबले खेल चुकी है और उनमें से आठ में उसे हार का मुह देखना पड़ा है. ऐसे में उनकी टीम इस मैच में बिना किसी खौफ और दबाव के मैदान पर उतरेगी. हालांकि रास्थान के लिए ये मुकाबला करो या मरो से कम नहीं है. राजस्थान रॉयल्स इस सीज़न 12 में से सात मुकाबले पहले ही गंवा चुकी है. ऐसे में अगर उसे प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को ज़िंदा रखना है तो हर हार में इस मुकाबले को जीत के साथ खत्म करना होगा. यहां देखें, आईपीएल की अंकतालिका में कौन-सी टीम किस पायदान पर है.🌧️🌧️🌧️#RCBvRR pic.twitter.com/ksHkwk6cQW
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL
















