टेस्ट में टॉप पोजिशन हासिल करने का श्रेय इन दो खिलाडियों को दे रहे हैं रविंद्र जडेजा

नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा टेस्ट में नंबर वन गेंदबाज बनने के बाद अब नंबर एक ऑलराउंडर भी बन गए हैं. मंगलवार को जारी हुई आईसीसी की ताजा रैंकिंग में जडेजा ने बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब-अल-हसन को पछाड़ते हुए ऑलराउंडरों की फेहरिस्त में पहला मुकाम हासिल किया.
बता दें कि कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जडेजा ने नाबाद 70 रनों की पारी खेली थी और 7 विकेट झटके थे, जिसका फायदा उन्हें आईसीसी की ताजा रैंकिंग में मिला है. दरअसल यह पहला मौका है जब जडेजा विश्व के नंबर एक ऑलराउंडर बने हैं.
वहीं अपनी इस दोहरी उपलब्धि पर जडेजा ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी और मौजूदा कप्तान विराट कोहली को इसका श्रेय दिया है. जडेजा ने ट्विटर के जरिए इन दोनों कप्तानों का आभार जताते हुए एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वो धोनी और कोहली के साथ नजर आ रहे हैं.
तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “मेरा टेस्ट में नंबर एक गेंदबाज और नंबर एक ऑलराउंडर बनना, एमएस धोनी, विराट कोहली, मेरे परिवार और फैंस के कारण संभव हुआ.”
My humble journey 2 be #1 Test AllRounder & bowler was possible due 2 @msdhoni @imVkohli, my fans & family #bcci #icc #teamindia #rajputboy pic.twitter.com/hoGdslikT4
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) August 8, 2017
आपको बता दें कि जडेजा के दो सालों के भीतर 6 डी-मेरिट्स प्वाइंट्स मिलने के कारण, आईसीसी ने उन्हें नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए एक टेस्ट मैच के लिए बैन कर दिया है.
यानी टीम का यह स्टार ऑलराउंडर श्रीलंका के खिलाफ होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएगा. श्रीलंका और भारत के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच 12 अगस्त से पल्लेकल में खेला जाना है. वहीं सीरीज में भारतीय टीम 2-1 की अजेय बढ़त बनाए हुए है. लिहाजा टीम इंडिया की नजरें लंका को अंतिम टेस्ट में रौंदकर सीरीज पर क्लीन स्वीप करने पर होगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















