Ratan Tata Death: टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने रतन टाटा को दी श्रद्धांजलि, नम आंखों से किया अंतिम दर्शन
9 अक्टूबर की रात रतन टाटा के निधन की खबर आई, जिसके बाद उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए मुंबई में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस बीच पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री भी उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे.
Ravi Shastri Pays Last Tributes to Ratan Tata: आज पूरा देश शोक में है. इसके पीछे की वजह देश के जाने-माने बिजनेसमैन और टाटा एंड संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन है. रतन टाटा का निधन 9 अक्टूबर की रात को हुआ था, जिसके बाद से हर कोई सदमे में है. क्रिकेट जगत भी इससे अछूता नहीं रहा. हर कोई उनकी बातें और उनके साथ बिताए पलों को याद कर भावुक हो रहा है. आज रतन टाटा का पार्थिव शरीर मुंबई में रखा गया है. जहां हर कोई उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंच रहा है.
इस बीच भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shashtri) रतन टाटा को अंतिम श्रद्धांजलि देने मुंबई पहुंचे. वहां भारी भीड़ थी. नम आंखों से रवि शास्त्री ने रतन टाटा के अंतिम दर्शन किए.
रवि शास्त्री ने ही रतन टाटा को अंतिम श्रद्धांजलि -
भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री रतन टाटा को अंतिम श्रद्धांजलि देने मुंबई पहुंचे. वहां भारी भीड़ थी. तन टाटा को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए लंबी कतार लगी हुई है. इसी कतार की मदद से रवि शास्त्री रतन टाटा के पार्थिव शरीर के पास पहुंचे. रवि शास्त्री ने रतन टाटा के पार्थिव शरीर को छूकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. रवि शास्त्री बेहद नम आंखों से रतन टाटा के पार्थिव शरीर को देख रहे थे.
कहां रखा गया है रतन टाटा का पार्थिव शरीर -
रतन टाटा का पार्थिव शरीर 10 अक्टूबर को उनके घर से सफेद फूलों से सजे वाहन में मुंबई स्थित नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (NCPA) के लॉन में ले जाया गया. जहां देश भर से लोग उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने आ रहे हैं. एनसीपीए लॉन में उनके सम्मान में एक खास जगह बनाई गई है, जहां परिवार, करीबी दोस्त, सहकर्मी और प्रशंसक उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
रतन टाटा के निधन के क्या थे कारण?
भारत के महान उद्योगपति रतन टाटा का 9 अक्टूबर 2024 को निधन हो गया. 86 साल के रतन टाटा को उम्र से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं और ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने के लिए 7 अक्टूबर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती रही और 9 अक्टूबर की रात उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.
#WATCH | Former head coach of the Indian cricket team, Ravi Shashtri pays last tributes to Ratan Tata in Mumbai pic.twitter.com/ewXldcdOqK
— ANI (@ANI) October 10, 2024
यह भी पढ़ें : IN PICS: पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड ने बनाए 823 रन, जानें टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के 5 सबसे बड़े स्कोर