क्या रमीज राजा को भारत को धमकी देने की कीमत चुकानी पड़ी है? नजम सेठी ले रहे हैं उनकी जगह
Ramiz Raja: रमीज ने पीसीबी चेयरमैन के रूप में काफी अच्छा काम किया है और उन्हें अचानक इस तरह हटाया जाना हर किसी के समझ से परे है.

Ramiz Raja: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर रमीज राजा को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन पद से हटाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. रमीज ने हालिया समय में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को काफी धमकियां दी थीं और शायद उसी की सजा उन्हें मिल रही है. रमीज ने पीसीबी चेयरमैन के रूप में काफी अच्छा काम किया है और उन्हें अचानक इस तरह हटाया जाना हर किसी के समझ से परे है. नजम सेठी को उनकी जगह लेने के लिए चुना गया है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने नई 14 सदस्यीय कमेटी का गठन करने का फैसला लिया है जिसे नजम सेठी लीड करेंगे. इस कमेटी में शाहिद अफरीदी और सना मीर जैसे पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर्स भी शामिल रहेंगे. इस साल अप्रैल में इमरान खान द्वारा प्रधानमंत्री पद गंवाने के बाद से ही राजा के लिए खतरा मंडरा रहा था. इमरान ने ही सितंबर 2021 में राजा को निर्विरोध रूप से बोर्ड का 36वां चेयरमैन चुना था. यही कारण था कि इमरान के जाते ही राजा की मुश्किलें शुरू हो गई थीं.
काफी सफल रहा राजा का कार्यकाल
राजा के चेयरमैन रहते हुए पाकिस्तान क्रिकेट को काफी फायदा हुआ. पाकिस्तान ने लगातार दो टी20 वर्ल्ड कप में शानदार काम करते हुए एक में सेमीफाइनल और एक में फाइनल खेला. इसके अलावा उन्होंने एशिया कप का फाइनल भी खेला था. पाकिस्तान में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों ने जाकर टेस्ट सीरीज खेली है. न्यूजीलैंड की टीम जल्द ही पाकिस्तान दौरे पर आने वाली है. लगातार टीम के सफल रहने के बीच राजा ने केवल एक ही काम ऐसा किया है जिस पर कुछ लोगों को आपत्ति हुई है और वह है उनका लगातार बीसीसीआई को धमकी देना. राजा ने अगले साल का वनडे वर्ल्ड कप छोड़ने तक की धमकी दी थी.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















