IPL 2024 Points Table: राजस्थान रॉयल्स का दबदबा बरकरार, जानिए मुंबई इंडियंस की हार के बाद कितनी बदली प्वॉइंट्स टेबल?
IPL 2024: संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सीजन की सातवीं जीत दर्ज की. वहीं, इस जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स ने प्वॉइंट्स टेबल में अपना दबदबा बरकरार रखा है.

IPL Points Table: राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हराया. इस तरह संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स को सीजन की सातवीं जीत मिली. अब राजस्थान रॉयल्स के 8 मैचों में 14 प्वॉइंट्स हो गए हैं. वहीं, इस टीम ने प्वॉइंट्स टेबल में अपने दबदबे को बरकरार रखा है. कोलकाता नाइट राइडर्स प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है. श्रेयस अय्यर की टीम के 7 मैचों में 10 प्वॉइंट्स हैं. इसके बाद तीसरे पायदान पर सनराइजर्स हैदराबाद है. सनराइजर्स हैदराबाद के 7 मैचों में 10 प्वॉइंट्स हैं.
प्वॉइंट्स टेबल में बाकी टीमें कहां हैं?
ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स 7 मैचों में 8 प्वॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर है. हालांकि, इसके अलावा लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटंस के भी बराबर 8-8 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रेट के कारण लखनऊ सुपर जाएंट्स पांचवें जबकि गुजरात टाइटंस छठे पायदान पर है. मुंबई इंडियंस 8 मैचों में 6 प्वॉइंट्स के साथ सातवें नंबर पर है. अब तक हार्दिक पांड्या की टीम को महज 3 जीत नसीब हुई है, जबकि 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स 8 मैचों में 6 प्वॉइंट्स के साथ आठवें पायदान पर है.
इन टीमों का हाल है बद से बदतर...
बाकी टीमों की बात करें तो पंजाब किंग्स के 8 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हैं, यह टीम प्वॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर काबिज है. इसके बाद फाफ डु प्लेसी की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू सबसे आखिरी यानी दसवें पायदान पर है. अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू को महज पंजाब किंग्स के खिलाफ एकमात्र जीत मिली है, लेकिन इसके अलावा 7 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. लिहाजा, आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें तकरीबन धूमिल हो चुकी हैं.
ये भी पढ़ें-
MI vs RR: राजस्थान ने मुंबई को 9 विकेट से रौंदा, संदीप के 'पंजे' के बाद यशस्वी जायसवाल ने ठोका शतक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















