बारिश से रद्द हुआ टीम इंडिया का अभ्यास, जानें मैच पर है कितना संकट


रांची: भारी बारिश की वजह से भारत को आस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार से शुरू हो रही टी20 श्रृंखला से पूर्व अपने पहले अभ्यास सत्र को रद्द करने के लिए बाध्य होना पड़ा.
अलग अलग समूहों में यहां पहुंची विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम को यहां जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम परिसर में शाम को अभ्यास करना था लेकिन लगभग 45 मिनट की बारिश की वजह से उन्हें टीम होटल में ही रुकने को बाध्य होना पड़ा.
आस्ट्रेलिया ने हालांकि दोपहर में बिना किसी अड़चन के अभ्यास किया.
जेएससीए के एक अधिकारी ने कहा कि सात अक्तूबर को मैच के दिन बारिश के कारण मैच रद्द होने का कोई खतरा नहीं है.
अधिकारी ने कहा, ‘‘इस समय इस तरह की बारिश सामान्य है. लेकिन अच्छी चीज यह है कि बारिश होने के बाद रुक जाती है और साल के इस समय लंबे समय तक नहीं चलती. मैच के लिए मैदान को तैयार करने के लिए हमारे पास पर्याप्त उपाय हैं.’’
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















