धवन ने खोला राज, इंग्लैंड के खराब दौरे से निकल कैसे बने एशिया कप के 'बादशाह'
इंंग्लैंड के खराब दौरे से कैसे बाहर निकले शिखर धवन

इंग्लैंड के खराब दौरे से बाहर निकलकर एशिया कप में मैन ऑफ द सीरीज बनने वाले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने प्रेशर को बेहतर प्रदर्शन का आधार बताया है. धवन ने ट्वीट कर अपने इस शानदार प्रदर्शन का राज खोला.
धवन ने लिखा, प्रैक्टिस (strikethrough) नहीं प्रेशर इंसान को बेहतर बनाता है. उन्होंने पंजाबी में आगे लिखा, एशिया कप में कई उतार चढाव आए लेकिन आपके प्यार से बेहतर प्रदर्शन कर पाया.
̶P̶r̶a̶c̶t̶i̶c̶e̶ ̶ Pressure makes a man perfect. This #AsiaCup2018 had a lot of highs and lows but twadey pyaar tey support ney mainu tip top rakha. Aur #BreakTheBeard has me looking tip-top 💪🙏 pic.twitter.com/IgXhelzgkv
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) September 29, 2018
आपको बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर सलामी बल्लेबाज के रूप में शिखर पूरी तरह फ्लॉप रहे. उनके बल्ले से चार टेस्ट की 8 पारी में 26,13,35,44,23,17,3 और 1 रन आए. लेकिन एशिया कप में फॉर्मेट बदलने के साथ उनका खेल भी बदल गया और पांच मैच की पांच पारी में 68.40 की बेहतरीन औसत के साथ 342 रन बना डाले.
धवन ने सीरीज में दो शतक भी लगाए और जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया. हालाकि उनके इस प्रदर्शन के बाद भी उन्हें बड़ा झटका लग सकता है. खबरों की मानें तो टीम इंडिया के गब्बर कहे जाने वाले धवन को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर भी किया जा सकता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















