एक्सप्लोरर
5-0 से सीरीज़ गंवाने के बाद कॉन्सर्ट में मस्ती करते उमर अकमल का वीडियो वायरल, पीसीबी ने लगाया जुर्माना
पाकिस्तान सुपर लीग में अच्छे प्रदर्शन के बाद उमर की लगभग ढाई साल के बाद टीम में वापसी हुई है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे मैच के बाद दुबई में देर रात तक पार्टी करने पर उमर अकमल को फटकार लगाई और साथ ही मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को कहा कि टीम मैनेजर तलत अली ने मामले की सुनवाई की, जिसमें उमर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और अपनी इस हरकत के लिए माफी मांगी. उमर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह नाईट क्लब में दिख रहे हैं.
पीसीबी के कार्यकारी निदेशक वसीम खान ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि उमर को अपनी गलती का एहसास है. उसने इसे स्वीकार किया है और माफी मांगी है.’’ आपको बता दें कि पाकिस्तान ऑसट्रेलिया से हो रही पांच मैचों की वनडे सीरीज़ का आखिरी मैच भी हार गया है. आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को 328 रनों की दरकार थी, लेकिन वो निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर 307 रन ही बना पाई. पाकिस्तान सुपर लीग में अच्छे प्रदर्शन के बाद उमर की लगभग ढाई साल के बाद टीम में वापसी हुई है.Video that is allegedly Umar Akmal last night at a concert by Akon in Dubai pic.twitter.com/bql2QtOaku
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) March 31, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL
















