पाकिस्तान को Champions Trophy की मेजबानी खोने का डर, PCB का ये बयान कर देगा हैरान
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान करेगा, लेकिन अब पीसीबी के अध्यक्ष ने बहुत बड़ा एलान जारी कर दिया है.
ICC Champions Trophy 2025 in Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई है, लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन रजा नकवी का बयान चर्चा का केंद्र बन गया है. भारत ने अब तक रुख स्पष्ट नहीं किया है कि वो अपनी टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान भेजेगा या नहीं. इस बीच मोहसिन नकवी का बयान संकेत दे रहा है कि पाकिस्तान को शायद चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी खोने का डर सता रहा है.
मोहसिन नकवी ने कहा, "भारतीय टीम को यहां जरूर आना चाहिए. मुझे ऐसा नहीं लगता कि टीम इंडिया यहां आना कैंसिल करेगी या अपने प्लान को स्थगित कर देगी. हमें पूर्ण विश्वास है कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में ही होगा." नकवी ने आगे यह भी कहा कि पाकिस्तान, भारत समेत अन्य सभी टीमों की आवभगत के लिए पूरी तरह तैयार है और चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियां समयानुसार चल रही हैं. पीसीबी आश्वस्त हैं कि पाकिस्तान के मैदान फरवरी के समय तक बहुत अच्छी हालत में आ चुके होंगे.
कब शुरू होगी चैंपियंस ट्रॉफी?
पाकिस्तान द्वारा ICC को भेजे गए प्रस्तावित शेड्यूल अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से शुरू होगी और फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेगी या नहीं, इस विषय पर BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया था कि टीम इंडिया किसी अन्य देश में खेलने जाएगी या नहीं, इसका फैसला केवल भारत सरकार के हाथों में है.
जय शाह से करेंगे मुलाकात
मीडिया से बात करते हुए PCB चीफ मोहसिन नकवी से यह भी पूछा गया कि क्या उनकी नए ICC चेयरमैन बनने वाले जय शाह से मुलाकात होगी. इसके जवाब में नकवी ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि इस मीटिंग के संबंध में अभी तक कुछ साफ हो पाया है. एक तरफ हाइब्रिड मॉडल को लेकर कुछ साफ नहीं हो पाया है, वहीं पाकिस्तान भी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी अपने पास रखने को प्रतिबद्ध है.
यह भी पढ़ें: