Highly anticipated Campus Beats Season 4 की स्टार कास्ट अब सामने आ गई है, जिसमें Shantanu Maheshwari, Shruti Sinha और Sahaj Singh मुख्य भूमिका में हैं. अब आपको बता दें की हाल ही में ENT का Campus Beats की Star Cast के साथ एक खास Interview हुआ. जिसमें उन्होंने काफी बाते Share की. साथ ही उन्होंने बताया की कैसे उन्हें Shooting के दौरान Shoot से काई ज्यादा Dance Practice करनी पड़ी. उनका कहना है की Shooting के वक्त हम सब साथ में एक दूसरे की Help करते थे और गुस्सा भी होते थे.