Manoj Bajpayee की much awaited OTT फिल्म Dispatch 13 दिसंबर 2024 को ZEE5 पर रिलीज होने जा रही है.इस थ्रिलर ड्रामा में उनके साथ Archita Agarwal, Shahana Goswami, Rituparna Sen, Mamik, और Parvati Sehgal जैसे brilliant कलाकार दमदार भूमिकाओं में नजर आएंगे. आपको बता दें की Dispatch में journalism की दुनिया से जुड़े रहस्यों और सच्चाइयों को रोचक अंदाज में पेश किया गया है. Manoj Bajpayee की गहरी एक्टिंग, सस्पेंस से भरी कहानी और इमोशनल ट्विस्ट दर्शकों को बांधकर रखने का वादा करते हैं. फिल्म का ट्रेलर पहले ही दर्शकों की जिज्ञासा बढ़ा चुका है. क्या आप इस सस्पेंसफुल सफर के लिए तैयार हैं?