पाकिस्तानी खिलाड़ियों की चीफ मोहसिन नकवी से दरख्वास्त, कहा- PCB के अंदरूनी मामलों को संभालें
Mohsin Naqvi: PCB ने लाहौर में कनेक्शन कैंप का आयोजन किया. इस कनेक्शन कैंप में टीम के आठ टॉप खिलाड़ियों के अलावा हेड कोच PCB के अधिकारी और पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी मौजूद रहे.
Mohsin Naqvi In Connection Camp: पाकिस्तान क्रिकेट के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप में शर्मनाक हार के बाद बांग्लादेश ने घरेलू सरजमीं पर पाकिस्तानी टीम का सूपड़ा साफ किया. इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर खूब सवाल उठे. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने पीसीबी के कार्यशैली को आड़े हाथों लिया. वहीं, अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लाहौर में कनेक्शन कैंप का आयोजन किया. इस कनेक्शन कैंप में टीम के आठ टॉप खिलाड़ियों के अलावा हेड कोच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी और पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी मौजूद रहे
लाहौर में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कनेक्शन कैंप में टेस्ट कोच जेसन गिलेस्पी और व्हॉइट बॉल फॉर्मेट के कोच गैरी कर्स्टन, पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी समेत सीईओ सलमान नसीर मौजूद थे. इस दौरान बाबर आजम, फखर जमान, मोहम्मद रिजवान, सईम अयूब, सलमान अली आगा और सऊद शकील ने अपनी बातें रखी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी खिलाड़ी पीसीबी के मौजूदा कार्यशैली से नाखुश हैं. इससे पहले पिछले दिनों पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा था कि पीसीबी में बड़े पैमाने पर बदलाव की जरूरत है. इसके बाद से कयास लगने लगे कि पीसीबी में जल्द बड़ा बदलाव संभव है.
इस दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने कहा कि चीफ मोहसिन नकवी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अंदरूनी मसलों को दुरूस्त करना चाहिए. इसके अलावा खिलाड़ियों ने कहा कि तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं क्रिकेट को प्रभावित कर रही हैं. एक पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कहा कि पीसीबी जरूरी और अहम अनुरोधों को टाल देती है, हमें कोई जवाब नहीं मिलता है. इस शिकायत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमेन मोहसिन नकवी ने सीईओ सलमान नासिर से समस्या को सुलझाने का निर्देश दिया. साथ ही खिलाड़ियों ने कहा कि सार्वजनिक तौर पर आलोचना का असर प्रदर्शन पर होता है. लिहाजा, इससे बाज आएं.
ये भी पढ़ें-
IPL ऑक्शन में रवि अश्विन को हर कीमत पर अपने साथ जोड़ने को तैयार CSK! जानें इसके पीछे की 3 बड़ी वजहें
IND vs BAN: रोहित जैसा कप्तान मैंने... कानपुर टेस्ट से पहले आकाश दीप ने किया बड़ा खुलासा