एक बार फिर धोनी की शानदार स्टम्पिंग के कायल हो जाएंगे 'आप'!

नई दिल्ली/ओवल: भले ही उम्र बढ़ती जा रही हो लेकिन धोनी की फुर्ती में कहीं कोई कमी नहीं देखी जा सकती. कल वार्मअप मुकाबले में एक बार फिर माही ने अपनी चपलता और फुर्ती से विरोधी बल्लेबाज़ कॉलिन डी ग्रैंडहोम को स्टंप आउट कर वापस पवेलियन भेज दिया.
न्यूज़ीलैंड की पारी के 23वें ओवर में ग्रैंडहोम बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में रविन्द्र जडेजा की गेंद पर क्रीज़ से बाहर निकल आए. जिसके बाद धोनी ने एक बार फिर अपनी लाजवाब विकेटकीपिंग का प्रदर्शन कर डी ग्रैंडहोम को वापस पवेलियन भेज दिया. डी ग्रैंडहोम महज़ 4 रन बना पाए और इसके साथ ही न्यूज़ीलैंड की टीम ने महज़ 23 ओवरों में 116 के स्कोर पर 6 विकेट भी गंवा दिए.
टॉस जीतकर ब्लैककैप्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए महज़ 189 रन बनाए.
टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी(3 विकेट), भुवनेश्वर कुमार(3 विकेट), रविन्द्र जडेजा(2 विकेट) सबसे कामयाब गेंदबाज रहे.
इस लक्ष्य को टीम इंडिया ने कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन की बेहतरीन पारियों की मदद से आसानी से हासिल कर लिया.
देखें धोनी का वो शानदार वीडियो:
#MSDHONI STUMPING TODAY WARMUP MATCH pic.twitter.com/H3S8olx4nw
— 🅡αιиα 🅚αятнι (@Raina3_Dhoni7) May 28, 2017
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















