एक्सप्लोरर
एमएस धोनी को टीम से साइड नहीं किया गया है बल्कि उन्होंने वर्ल्ड कप टी20 के लिए हमें समय दिया है: सेलेक्टर
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में न चुने जाने पर धोनी को लेकर कई एक्सपर्ट इस बात पर सवाल उठा रहे हैं कि क्या धोनी को टीम से साइडलाइन कर दिया गया है. जहां अब सेलेक्टर्स ने इस बात की जानकारी दी है कि ऐसा कुछ नहीं है. बल्कि धोनी ने हमें खुद एक बेहतरीन टीम बनाने का समय दिया है.

दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए जैसे ही भारतीय टीम को चुना गया बड़े बड़े क्रिकेट एक्सपर्ट इस बात को लेकर बैठ गए क्या एमएस धोनी को टीम इंडिया से साइड कर दिया गया है या फिर कोई और बात है. लेकिन अब सभी अफवाहों को दूर करते हुए सेलेक्टर्स ने खुलासा किया है उन्होंने खुद सेलेक्टर्स को समय दिया है कि वो साल 2020 टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए एक टीम तैयार करें. उन्होंने ये भी कहा है कि धोनी चाहते हैं कि जब एक मजबूत टीम तैयार हो जाएगी तो वो संन्यास ले लेंगे. इसके लिए फिलहाल बेंच स्ट्रेंथ और कीपिंग डिपार्टमेंट में काम करने की जरूरत है. नेशनल सेलेक्टर ने कहा कि वो धोनी को साइड नहीं कर रहे हैं. वो खुद समय ले रहे हैं जिससे एक अच्छी टीम तैयार हो सके. उन्होंने ये भी कहा कि अगर रिषभ पंत छोटे फॉर्मेट में चोटिल हो जाते हैं तो धोनी उस समय मौजूद होंगे. फिलहाल उन्हें साइड करने का कोई सवाल नहीं है. वहीं जब सेलेक्टर्स से ये पूछा गया कि साल 2019 वर्ल्ड कप के बाद धोनी के लिए क्या बचा है? इसपर उन्होंने जवाब दिया कि फिलहाल उन्होंने सेलेक्टर्स को अपना प्लान नहीं बताया है. धोनी के बिना टीम इंडिया भविष्य फिलहाल ठीक नहीं है क्योंकि अगर पंत चोटिल हो जाते हैं तो टीम इंडिया के पास कोई ऑप्शन नहीं बचेगा. सेलेक्टर्स ने आगे कहा कि टीम मैनेजमेंट को भी पता है कि धोनी आगे क्या कर सकते हैं. अगर कोई उनकी जगह लेता है तो उसपर काफी प्रेशर होगा क्योंकि फैंस चाहेंगे कि धोन कि रिप्लेसमेंट भी कुछ ऐसा ही आए. किसी भी ऐसे खिलाड़ी पर कुछ भी कह देना काफी आसान होता है. धोनी बहुत बड़े खिलाड़ी है जिन्होंने 350 वनडे और 98 टी20 खेले हैं. उनहोंने टीम को कई ऐसे मौके पर जिताए है जो नामुमकिन थे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL
















