IND vs ENG: शमी की टीम इंडिया में 14 महीनों के बाद वापसी, राजकोट टी20 में मिला मौका
IND vs ENG 3rd T20: मोहम्मद शमी तकरीबन 1 साल बाद भारतीय टीम में वापस लौटे. इससे पहले वह आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप फाइनल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे.

Mohammed Shami Comeback: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं, भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में मोहम्मद शमी की वापसी हुई है. इस तरह मोहम्मद शमी तकरीबन 1 साल बाद भारतीय टीम में वापस लौटे. इससे पहले वह आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप फाइनल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे. इसके बाद से मोहम्मद शमी टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वह मुकाबला 19 नवंबर 2023 को खेला गया था.
436 दिनों बाद एक बार भारतीय टीम की जर्सी में दिखाई देंगे मोहम्मद शमी
इस तरह मोहम्मद शमी 436 दिनों बाद एक बार भारतीय टीम की जर्सी में दिखाई देंगे. इससे पहले वह घरेलू क्रिकेट में नजर आए थे. दरअसल मोहम्मद शमी को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद सर्जरी से गुजरना पड़ा था. ऐसा माना जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मोहम्मद शमी दिख सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वहीं, इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टी20 मैचों में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे.
राजकोट में खेला जा रहा है तीसरा टी20 मुकाबला
बताते चलें कि राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 मुकाबला खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टॉस के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे, मुझे नहीं लगता कि मैच बढ़ने के साथ पिच के मिजाज में बदलाव होगा. राजकोट में विकेट अच्छी रहती है. हम अलग तरह की क्रिकेट की खेलना चाहते हैं, लेकिन कई बार आपको हालात का ध्यान रखना होता है. हमारे खिलाड़ी जोश से भरे हुए हैं. अर्शदीप सिंह को आराम दिया गया है. वहीं, मोहम्मद शामिल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें-
Team India: टीम इंडिया में कोहली-रोहित की कौन ले सकता है जगह? पूर्व क्रिकेटर ने दिया दिलचस्प जवाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















