IPL 2024: वर्ल्ड चैंपियन कप्तान और गेंदबाज के लिए टूटे सभी रिकॉर्ड, मिचेल स्टार्क बने IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी; पैट कमिंस को मिले 20.50 करोड़
मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. KKR ने मिचेल स्टार्क को रिकॉर्ड 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा. वहीं, पैट कमिंस और ट्रेविस हेड जैसे कंगारू खिलाड़ियों पर भी पैसों की बारिश हुई

IPL Auction 2024: आईपीएल ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हो रही है. कंगारू कप्तान पैट कमिंस के अलावा मिचेल स्टार्क जैसे खिलाड़ियों पर टीमों ने खूब पैसे लुटाए. वहीं, मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क को रिकॉर्ड 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा. ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टेन पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रूपए में खरीदा.
वर्ल्ड कप फाइनल में शतक बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड को सनराइजर्स हैदराबाद ने 6.80 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा. हालांकि, जोश हेजलवुड पर टीमों ने बोली नहीं लगाई, इस तरह जोश हेजलवुड अनसोल्ड रहे.
कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुई जबरदस्त बिडिंग वॉर
मिचेल स्टार्क की बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए थी. दिल्ली कैपिटल्स ने मिचेल स्टार्क के लिए पहली बोली लगाई. इसके बाद मुंबई इंडियंस की इंट्री हुई. मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स बिडिंग करते रहे. जब कीमत 9.60 करोड़ रुपए हुई, फिर कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहली बोली लगाई. इसके बाद गुजरात टाइटंस की भी इंट्री हुई. कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस बिडिंग करते रहे, लेकिन अंततः कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपए में मिचेल स्टार्क को खरीद लिया.
वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टेन को मिले 20.50 करोड़
वहीं, पैट कमिंस की बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए थी. चेन्नई सुपर किंग्स ने पैट कमिंस के लिए पहली बोली लगाई. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस पैट कमिंस के लिए बोली लगाते रहे. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद की इंट्री हुई. आखिरकार, सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपए में पैट कमिंस को खरीद लिया.
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलेंगे ट्रेविस हेड
ट्रेविस हेड के लिए सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बिडिंग वॉर हुई. दोनों लगातार बिडिंग करते रहे, लेकिन आखिरकार सनराइजर्स हैदराबाद ने 6.80 करोड़ रुपए में बाजी मारी. इस तरह ट्रेविस हेड सनराइजर्स हैदराबद का हिस्सा हो गए.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



















