IND vs BAN: मयंक यादव या हर्षित राणा... दूसरे पेसर के तौर पर किस बॉलर को मिलेगी जगह?
IND vs BAN T20Is: आईपीएल में मयंक यादव और हर्षित राणा दोनों ने अपनी छाप छोड़ी. मयंक यादव ने अपनी पेस से प्रभावित किया. वहीं, हर्षित राणा अपनी वैरिएशन से बैट्समैन के लिए चैलेंज बने रहे.
Mayank Yadav vs Harshit Rana: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे पेसर नहीं होंगे. ऐसे में टीम इंडिया का पेस अटैक कैसा होगा? ऐसा माना जा रहा है कि अर्शदीप सिंह का खेलना तकरीबन तय है, लेकिन दूसरे पेसर के तौर पर किसको प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा? इसके लिए मयंक यादव और हर्षित राणा के तौर पर 2 ऑप्शन हैं, लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट प्लेइंग इलेवन में किसे तवज्जो देगी?
क्यों स्पेशल हैं मयंक यादव?
आईपीएल में मयंक यादव और हर्षित राणा दोनों ने अपनी छाप छोड़ी. दोनों पेसरों ने अपना दम दिखाया. मयंक यादव ने अपनी पेस से प्रभावित किया. वहीं, हर्षित राणा अपनी वैरिएशन से बल्लेबाजों के लिए चैलेंज बने रहे. इस सीजन आईपीएल में मयंक यादव को महज 4 मैच खेलने का मौका मिला. जिसमें इस पेसर ने 7 बल्लेबाजों को आउट किया, लेकिन अपनी स्पीड से क्रिकेट फैंस का ध्यान खींचा. इसके बाद इंजरी की वजह से मयंक यादव को बाहर होना पड़ा, लेकिन अब यह पेसर इंजरी से रिकवरी के बाद वापसी के लिए तैयार है.
ऐसा रहा है हर्षित राणा का करियर
वहीं, आईपीएल 2022 सीजन में हर्षित राणा ने अपना डेब्यू किया. इसके बाद आईपीएल 2024 सीजन में हर्षित राणा ने बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया. इस सीजन श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने टाइटल जीता. कोलकाता नाइट राइडर्स को तीसरी बार चैंपियन बनाने में हर्षित राणा का अहम योगदान रहा. आईपीएल 2024 सीजन में हर्षित राणा ने 19 विकेट लिए. इससे पहले आईपीएल 2023 सीजन में 14 बल्लेबाजों को आउट किया. पिछले दिनों टीम इंडिया श्रीलंका के दौरे पर गई थी. इस दौरे के लिए हर्षित राणा को भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया था, लेकिन प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला.
ये भी पढ़ें-
IND vs BAN: 'एडमिन की भूल' के कारण वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से चूक गए रवि अश्विन? रिपोर्ट में बड़ा दावा