Latest WTC Points Table: ओवल में जीत से भारत को बंपर फायदा, देखें WTC पॉइंट्स टेबल पर ताजा अपडेट
Latest WTC Points Table Update: ओवल टेस्ट में 6 रनों की जीत के बाद भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की टेबल में एक स्थान का फायदा हुआ है.

ओवल टेस्ट को 6 रनों से जीतकर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज को 2-2 से ड्रॉ पर समाप्त किया है. यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास में भारत की सबसे कम रनों के अंतर की जीत है. खैर जीत कितने भी रनों से क्यों ना आई हो, इससे भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल (Latest WTC Points Table Update) में फायदा हुआ है. ताजा अपडेट में भारतीय टीम एक स्थान के फायदे के साथ तीसरे नंबर पर आ गई है, जिसका जीत प्रतिशत 46.67 हो गया है.
ओवल टेस्ट से पूर्व भारतीय टीम चौथे, जबकि इंग्लैंड तीसरे स्थान पर था. ओवल टेस्ट में भारत की 6 रनों से जीत के बाद दोनों टीमों के स्थान में अदला-बदली हो गई है. भारत और इंग्लैंड, दोनों ने टेस्ट सीरीज में दो-दो जीत दर्ज कीं, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा था. दोनों टीमों को बराबर अंक मिले, लेकिन स्लो-ओवर रेट का दोषी पाए जाने के कारण ICC ने सजा के तौर पर इंग्लैंड के 2 अंक काट लिए थे.
लेटेस्ट WTC पॉइंट्स टेबल, भारत को फायदा
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ताजा पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया 100 प्रतिशत जीत के साथ टॉप पर विराजमान है. श्रीलंका अभी दूसरे स्थान पर है, जिसने अपने 3 में से सिर्फ एक मैच हारा है. भारत तीसरे और इंग्लैंड चौथे स्थान पर बना हुआ है. बांग्लादेश पांचवें और वेस्टइंडीज छठे पायदान पर है. न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और गत चैंपियन दक्षिण अफ्रीका ने अब तक WTC चक्र में कोई सीरीज नहीं खेली है.
- पहला स्थान - ऑस्ट्रेलिया
- दूसरा स्थान - श्रीलंका
- तीसरा स्थान - भारत
- चौथा स्थान - इंग्लैंड
- पांचवां स्थान - बांग्लादेश
WTC में कब है भारत की अगली सीरीज?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की अगली सीरीज वेस्टइंडीज के साथ होनी है. अक्टूबर महीने में वेस्टइंडीज टीम 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आएगी. यह सीरीज 2-14 अक्टूबर तक चलेगी.
यह भी पढ़ें:
मियां भाई के मुरीद हुए विराट कोहली, ओवल में कमाल प्रदर्शन पर आया रिएक्शन; कही बहुत बड़ी बात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















