KKR vs RR: केकेआर ने जीता टॉस, राजस्थान को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता
आईपीएल 2018 के 49वें मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ है. मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाएगा.
नई दिल्ली: आईपीएल 2018 के 49वें मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ है. मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाएगा. आईपीएल सीजन-11 में दोनों टीम दूसरी बार एक दूसरे से भिड़ रही है.
केकेआर की टीम पिछले मुकाबले में किग्स इलेवन पंजाब को 31 रनों से हराया था जबकि राजस्थान की टीम मुंबई इंडियंस को हराकर प्ले ऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है.
आज के मुकाबले में दो खिलाड़ियों पर सबकी नजर रहेगी. राजस्थान के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे जोस बटलर का आईपीएल सीजन का आखिरी मैच होगा. बटलर इस मैच के बाद वापस इंग्लैंड लौट जाएंगे. इंग्लैंड को पाकिस्तान के साथ टेस्ट सीरीज खेलना है.
जोस बटलर आईपीएल इतिहास में लगातार पांच पारियों में अर्धशतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ हैं. वहीं आईपीएल के एक सीजन में तीन मैन ऑफ द मैच का खिताब चुके हैं.
वहीं केकेआर की ओर सबकी नजर सुनिल नरेन पर रहेगी. नरेन ईडन गार्डन्स के मैदान पर 50 विकेट लेने से सिर्फ तीन विकेट दूर हैं.
कोलकाता और राजस्थान दोनों के 12 प्वाइंट हैं. जो भी इस मैच को जीतेगी वो 14 प्वाइंट के साथ प्ले ऑफ के करीब पहुंच जाएगी. दोनों ही टीमों को इस मैच के बाद एक-एक और मुकाबला खेलना है.
मैच के साथ-साथ दोनों ही टीम की नजर नेट रन रेट पर भी होगी. 14 प्वाइंट हासिल करने के बाद प्ले ऑफ के लिए उन्हें बेहतर रन रेट की जरूरत के आधार पर कोलकाता (-0.189) चौथे और राजस्थान (-0.347) पांचवें स्थान पर है.
टॉस: कोलकाता नाइट राइजर्स ने टॉस जीता है. केकेआर की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है.
बदलाव: केकेआर की टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. टीम में पियूष चावला की जगह शिवम मावी को जगह दी गई है. वहीं राजस्थान की टीम तीन बदलवा के साथ मैदान पर उतर रही है.
टीम में अनुरीत सिंह, राहुल त्रिपाठी और इश सोढी को शामिल किया गया है.
टीम:
कोलकाता नाइट राइडर्स :- दिनेश कार्तिक (कप्तान-विकेटकीपर), क्रिस लिन, सुनील नरेन, रोबिन उथप्पा, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शिवम मावी, जेवोन सीअर्ल्स, प्रसिद्ध कृष्ण और कुलदीप यादव.
राजस्थान रॉयल्स - अजिंक्य राहणे (कप्तान), स्टुअर्ट बिन्नी, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, कृष्णप्पा गौतम, अनुरीत सिंह, राहुल त्रिपाठी, ईश सोढी और जयदेव उनादकत.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















