IPL 2017: KKR को नहीं मिलेगा अकरम का साथ
IPL 2017: KKR को नहीं मिलेगा अकरम का साथ


कोलकाता: पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज और कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजी कोच वसीम अकरम निजी कारणों और समय के अभाव के कारण आईपीएल 2017 में नजर नहीं आएंगे.
केकेआर की तरफ से कहा गया,‘‘गेंदबाजी कोच और मेंटर वसीम अकरम आईपीएल 2017 में नजर नहीं आएंगे. वह निजी कारणों और समय के अभाव के कारण अगले सीजन में नहीं आ सकेंगे.’’
केकेआर के सीईओ और एमडी वेंकी मैसूर ने कहा ,‘‘हमें वसीम भाई की कमी खलेगी जो पिछले कई साल से केकेआर परिवार का हिस्सा हैं और 2012 तथा 2014 में हमारी खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई. हम उन्हें भविष्य के लिये शुभकामना देते हैं.’’
अकरम ने कहा ,‘‘मुझे केकेआर टीम का आपसी तालमेल बहुत पसंद है. मैने इसके मेंटर के रूप में अपनी भूमिका का पूरा मजा लिया है. मुझे इसकी कमी खलेगी. मैं टीम को शुभकामनाएं देता हूं.’’
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















