कश्मीर के बाद अब अफरीदी ने IPL को लेकर उगली आग, बताया PSL से छोटा
कश्मीर को लेकर बयान देकर भारतीयों के निशाने पर आए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. अफरीदी ने इस बार विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर उन्हें बुलाया जाता तो भी वो इस लीग में नहीं खेलते.

कश्मीर को लेकर बयान देकर भारतीयों के निशाने पर आए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. अफरीदी ने इस बार विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर उन्हें बुलाया जाता तो भी वो इस लीग में नहीं खेलते.
कुछ दिन पहले ही अफरीदी ने कश्मीर घाटी की स्थिति को लेकर चिंता जतायी थी जिसपर भारतीय के दिग्गज क्रिकेटरों ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया था. अब अफरीदी ने आईपीएल को लेकर बया दिया है. अफरीदी के बयान को पाकिस्तानपेपर डॉट नेट के एडिटर साज़ सादिक ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया.
ट्वीट के सीरीज में अफरीदी की तरफ से कहा गया है कि पाकिस्तान सुपर लीग आईपीएल से बेहतर है. उन्होंने कहा - “अगर वो मुझे खेलने के लिए बुलाए तो भी मैं वहां खेलने नहीं जाऊंगा. मेरा पीएसल बड़ा है और आने वाले समय में आईपीएल से बेहतर हो जाएगा. आईपीएल को लेकर मेरी कभी न तो रुची थी और न कभी होगी.”
अफरीदी ही नहीं ट्वीट में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार युनिस का भी जिक्र है. हाल ही में अपने घर में वेस्टइंडीज को 3 मैचों की टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करते हुए पाकिस्तान ने टी 20 रैंकिंग में नंबर वन की कुर्सी हासिल की है. टीम के नंबर वन बनने के बाद वकार ने कहा, “हमारी टीम टी 20 में इसलिए नंबर वन है क्योंकि वो आईपीएल नहीं खेलते. आईपीएल में नहीं खेलने की वजह से हमारे खिलाड़ी डाउन टू अर्थ हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना चाहते हैं.”
पाकिस्तानपेपर डॉट नेट के एडिटर साज़ सादिक ने अफरीदी के बयानों को आगे बढाया, अफरी
दी ने अपने हाल के ट्वीट पर मिली प्रतिक्रिया का जवाब देते हुए कहा, “मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता है कि कुछ लोग मेरे ट्वीट पर कैसी प्रतिक्रिया देंगे. मुझे विश्वास है कि मैं सच बोलता हूं। मुझे अधिकार है कि जो सच है मैं वहीं बोलूं.”आपको बता दें कि अफरीदी आईपीएल के पहले सीजन में डेक्कन चार्जर्स की ओर से खेले थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















