IPL 2019: सीजन-12 के प्लेऑफ मुकाबले के समय में हो सकता है बदलाव
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के प्लेऑफ मैचों की समय सीमा में बदलाव किया जा सकता है.

सुप्रीम कोर्ट के द्वारा गठित की गई प्रशासकों की समिति (सीओए) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के प्लेऑफ मैचों की समय सीमा में बदलाव कर सकते हैं. आईपीएल प्लेऑफ शाम आठ बजे की जगह 7:30 बजे से किया जा सकता है.
आईपीएल के 11वें सीजन में प्लेऑफ मैच शाम सात बजे शुरू हुए थे.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि प्लेऑफ के सभी दक्षिण भारत में होने हैं ऐसे में वहां ओस एक अहम कारण है.
लीग के आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोटर्स ने हालांकि पहले ही प्लेऑफ के मैचों की समय सीमा को आगे बढ़ाने की बात कही थी.
अधिकारी ने कहा, "प्लेऑफ मैच दक्षिण में होने हैं जहां ओस एक बड़ा मुद्दा होती है. साथ ही स्टार ने हमें पहले ही समय सीमा आगे बढ़ाने के बारे में लिखा था. आप देखेंगे कि प्लेऑफ के बाद पुरस्कर वितरण समारोह काफी लंबा होता है. इन सभी को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया कि हमें मैचों के समय को आगे बढ़ाना चाहिए."
Source: IOCL


















