Rinku Singh-Priya Saroj Engagement: सगाई की पहली तस्वीर आई सामने, हाथों में हाथ थामे दिखे रिंकू और प्रिया
Rinku Singh-Priya Saroj Engagement: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई की तस्वीरें सामने आई है. दोनों हाथों में हाथ थामे खड़े हुए दिख रहे हैं.

Rinku Singh-Priya Saroj Engagement: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की सगाई हो रही है. सगाई की तस्वीरें सामने आई है. ये तस्वीर स्टेज पर जाते हुए की है, जब रिंकू प्रिया का हाथ थामे एंट्री ले रहे हैं.
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला समेत कई जाने माने लोग इस सगाई समारोह में पहुंचे. रिंकू सिंह क्रीम रंग की शेरवानी पहने हुए नजर आए. प्रिया सरोज लाइट पिंक कलर का लहंगा चुन्नी पहने हुई थी. दोनों खूबसूरत दिख रहे थे.
Cricketer Rinku Singh & SP MP Priya Saroj exchange rings today in a private ceremony#News #RinkuSingh #PriyaSaroj #Engagement #Samajwadi #SP #India pic.twitter.com/vHbqBMRGt1
— Bhaskar Chakravorty (@Bhaskar16603) June 8, 2025
1st appearance of Rinku singh and Priya Saroj...#rinkusingh #priyasaroj @samajwadiparty pic.twitter.com/BvLec6ncjg
— Anshu Singh (@Anshujourno92) June 8, 2025
रिंकू और प्रिया की सगाई में अखिलेश यादव समेत समाजवादी पार्टी के 25 सांसद आएंगे. कई अन्य वीवीआईपी मेहमान भी पहुंचे हैं. खबर है कि दोनों नवंबर, 2025 में शादी करेंगे.
सगाई से पहले माता के दर्शन करने गए रिंकू सिंह
सगाई से पहले आज सुबह रिंकू सिंह सबसे पहले चोडेरे वाली मैया के दर्शन करने गए थे. रिंकू की बहन नेहा सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें शेयर की थी.
रिंकू सिंह के बारे में
27 वर्षीय रिंकू का जन्म 12 अक्टूबर, 1997 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ में हुआ. आईपीएल में केकेआर के लिए खेलने वाले रिंकू 5 छक्के लगाकर सुर्ख़ियों में छाए थे. इसके बाद उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय में भी डेब्यू किया.
रिंकू सिंह को IPL 2025 के लिए केकेआर ने 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. 2018 में आईपीएल डेब्यू करने वाले रिंकू ने अभी तक कुल 59 मैच खेले हैं, इसमें उन्होंने 145.47 की स्ट्राइक रेट से 1099 रन बनाए हैं. वह एक फिनिशर के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो रिंकू सिंह ने 2 वनडे और 33 टी20 मैच खेले हैं. इसमें क्रमश 55 और 546 रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 3 अर्धशतक हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















