IND Vs ENG: इंग्लैंड में टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे मयंक अग्रवाल, गिल के साथ संभाल सकते हैं ओपनिंग का जिम्मा
India Tour of England: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा कोविड-19 पॉजिटिव हैं. मयंक अग्रवाल को बैकअप ओपनर के तौर पर इंग्लैंड भेजा गया है.
India Tour of England: इंग्लैंड दौरे पर 1 जुलाई से खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव हो सकता है. कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के इस टेस्ट से बाहर होने की आशंका बढ़ गई है. बीसीसीआई ने कवर के तौर पर ओपनर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को इंग्लैंड भेजने का फैसला किया है. मयंक अग्रवाल 27 या 28 जून को इंग्लैंड में टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे.
लिसेस्टशायर के खिलाफ खेले गए प्रैक्टिस मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा कोविड-19 पाए गए. रोहित शर्मा को कोरोना वायरस से उभरने में पांच दिन का समय लग सकता है. ऐसे में उनके पास मैच फिट होने के लिए बेहद कम समय रहेगा. टीम मैनेजमेंट रोहित शर्मा के फिट होने की उम्मीद जता रहा है.
लेकिन अगर रोहित शर्मा फिट नहीं होते हैं तो टीम इंडिया के सामने बैकअप ओपनर की समस्या खड़ी हो सकती है. इसीलिए बीसीसीआई ने मयंक अग्रवाल को इंग्लैंड भेजने का फैसला किया है. रोहित शर्मा के नहीं खेलने की स्थिति में शुभमन गिल के साथ मयंक अग्रवाल ओपनिंग का जिम्मा संभालते हुए नज़र आ सकते हैं.
कप्तान को लेकर नहीं हुआ फैसला
बीसीसीआई रोहित शर्मा की फिट होने पर पूरी नज़र बनाए हुए हैं. बीसीसीआई ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि रोहित शर्मा के नहीं खेलने की स्थिति में टीम की कमान किसके हाथों में रहेगी. हालांकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कप्तान बनने की रेस में आगे हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का दावा भी मजबूत माना जा रहा है.
फैंस और दिग्गज खिलाड़ियों की राय है कि पांचवें टेस्ट के लिए विराट कोहली को टीम की कमान दी जाए. फैंस का मानना है कि विराट कोहली की अगुवाई में ही इंडिया इस सीरीज में 2-1 से आगे है और उन्हें टीम को सीरीज नाम करवाने का मौका मिलना चाहिए.
Eoin Morgan छोड़ सकते हैं इंग्लैंड टीम की कप्तानी, कमान संभालने की रेस में ये खिलाड़ी आगे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















