KL Rahul Ruled Out: केएल राहुल का वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज से बाहर होना तय! जानिए कब करेंगे वापसी?
KL Rahul का वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज से बाहर होना तय माना जा रहा है. हालांकि, राहुल अब कोरोना वायरस से उबर चुके हैं और BCCI मेडिकल टीम की निगरानी में हैं.

KL Rahul Fitness Update: भारतीय टीम वनडे सीरीज (ODI Series) के बाद वेस्टइंडीज के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी, लेकिन इस बीच टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर आ रही है. दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का बाहर होना तय माना जा रहा है. टीम इंडिया टी20 सीरीज के लिए त्रिनिदाद (Trinidad) पहुंच गई है, लेकिन केएल राहुल टीम के साथ नहीं हैं.
जर्मनी में करवाई थी सर्जरी
गौरतलब है कि पिछले दिनों केएल राहुल ने जर्मनी में अपनी सर्जरी करवाई थी, लेकिन ठीक उसके बाद वह कोरोना वायरस संक्रमण का शिकार हो गए. हालांकि, अब वह कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं, लेकिन बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने आराम की बात कही है. दरअसल, ऐसा बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण के बाद केएल राहुल शारीरिक तौर पर कमजोरी महसूस कर रहे हैं.
जिम्बाब्वे सीरीज से कर सकते हैं वापसी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केएल राहुल का वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर होना तय है. वह इंजरी के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी नहीं खेले थे. दरअसल, भारतीय टीम वेस्टइंडीज सीरीज के बाद जिम्बाब्वे (Zimbabwe) दौरे पर जाएगी. ऐसे में माना जा रहा है कि केएल राहुल जिम्बाब्वे सीरीज से भारतीय टीम में वापसी करेंगे.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















