IND vs NZ: 'रोहित शर्मा में नहीं है धोनी वाली बात', ये किसने उठा दिया कप्तानी पर सवाल
Rohit Sharma IND vs NZ: टीम इंडिया बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में 46 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. इसके बाद संजय मांजरेकर ने रोहित की कप्तानी पर प्रतिक्रिया दी.
Rohit Sharma IND vs NZ: टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में 46 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 रन बना दिए. टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बताया कि रोहित की कप्तानी में क्या कमी है. मांजरेकर ने रोहित की कप्तानी की तुलाना महेंद्र सिंह धोनी से कर दी है. उन्होंने कहा कि रोहित में धोनी वाली बात नहीं है.
मांजरेकर ने टीम इंडिया के परफॉर्मेंस को देखते हुए एक्स पर एक पोस्ट शेयर की. उन्होंने लिखा, ''धोनी के अंदर एक यूनिक क्वालिटी रही है. वे ज्यादा नुकसान होने से पहले ही बॉलिंग को चेंज कर देते थे. रोहित को यह क्वालिटी अपनी लीडरशिप में लाने की जरूरत है.'' रोहित टीम इंडिया के लिए पहली पारी में महज 2 रन बनाकर आउट हो गए थे. हालांकि उन्होंने दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया. रोहित ने 63 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन बनाए. रोहित ने 8 चौके और 1 छक्का लगाया.
टीम इंडिया पहली पारी में 46 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. इस दौरान विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और अश्विन जीरो पर आउट हो गए थे. इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 रन बनाए. उसके लिए कॉनवे ने 91 रनों की शानदार पारी खेली. रचिन रवींद्र ने शतक लगाया. उन्होंने 157 गेंदों का सामना करते हुए 134 रन बनाए. टिम साउदी ने 65 रनों की पारी खेली. भारतीय टीम के लिए दूसरी पारी में यशस्वी जयसवाल ने 35 रनों का योगदान दिया.
Dhoni had this very unique ability to preempt & make a bowling change before the damage went out of control. Rohit needs to bring that quality into his leadership. #IndvNz
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) October 18, 2024
यह भी पढ़ें : Shakib Al Hasan: शाकिब अल हसन की जान को खतरा? आखिरी मैच से पहले बवाल! जानें पूरा मामला