IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स की हरी पिच पर गेंदबाजी में कांटे की टक्कर, भारत-इंग्लैंड के पेसर्स में कौन पड़ेगा भारी? जानिए अब तक के आंकड़े
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई यानी आज से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर शुरू होने जा रहा है और इस बार नतीजा शायद किसी बल्लेबाज के बल्ले से नहीं, बल्कि गेंदबाज की धार से तय होगा.

IND vs ENG 3rd Test: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई यानी आज से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर शुरू होने जा रहा है और इस बार नतीजा शायद किसी बल्लेबाज के बल्ले से नहीं, बल्कि गेंदबाज की धार से तय होगा. भारत और इंग्लैंड दोनों ने इस मुकाबले के लिए ऐसी पेस बैटरियां तैयार की हैं, जो अकेले दम पर किसी भी दिन मैच पलट सकती हैं.
बुमराह-आर्चर और सिराज, आकाश में कौन मारेगा बाजी?
भारत की तेज गेंदबाजी आक्रमण में जसप्रीत बुमराह के साथ आकाश दीप और मोहम्मद सिराज शामिल हैं. आकाश ने एजबेस्टन टेस्ट में 10 विकेट झटककर तहलका मचा दिया था, वहीं सिराज ने उसी मैच में 7 विकेट लेकर इंग्लिश बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी थी. दूसरी तरफ इंग्लैंड के पास जोफ्रा आर्चर हैं. 2019 की एशेज सीरीज में जोफ्रा आर्चर ने इसी मैदान पर स्टीव स्मिथ को बाउंसर से घायल कर तहलका मचाया था, लेकिन अब वह 30 पार कर चुके हैं और उनकी फिटनेस को लेकर सवाल उठते रहे हैं. उनके साथ ब्रायडन कार्स और क्रिस वोक्स होंगे जैसे अनुभवी गेंदबाज मौजूद हैं.
टीम चयन को लेकर मुश्किल, प्रसिद्ध vs कुलदीप कौन खेलेगा मुकाबला
भारतीय टीम में एक बदलाव की संभावना कुलदीप यादव या प्रसिद्ध कृष्णा को लेकर है. दोनो में से किसी एक को भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है. प्रसिद्ध ने एजबेस्टन की दूसरी पारी में 14 ओवर में 39 रन देकर एक विकेट लिया था और काफी किफायती गेंदबाजी की थी, लेकिन टीम के पास कुलदीप यादव भी एक तगड़ा ऑप्शन हैं, जिन्होंने 13 टेस्ट में 56 विकेट लिए हैं और किसी भी पिच पर विकेट लेने की क्षमता रखते हैं. अश्विन के संन्यास के बाद स्पिन डिपार्टमेंट में अब उनकी जिम्मेदारी बढ़ गई है.
सीरीज में पेसर्स का अब तक का रिपोर्ट कार्ड
आकाश दीप- 10 विकेट (1 मैच)
मोहम्मद सिराज- 9 विकेट (2 मैच)
बुमराह- 5 विकेट (1 मैच)
ब्रायडन कार्स- 6 विकेट (2 मैच)
क्रिस वोक्स- 3 विकेट (2 मैच)
जोश टंग- 11 विकेट (2 मैच)
लॉर्ड्स टेस्ट के लिए संभावित प्लेइंग 11
भारतीय टीम: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर,उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी/कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.
इंग्लैंड टीम: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















