IND vs AUS 4th Test Day 4 Stumps: नाथन ल्योन और स्कॉट बोलैंड ने भारत की खुशी में लगाई सेंध, 10वें विकेट के लिए 110 गेंद में की अर्धशतकीय साझेदारी
IND vs AUS 4th Test: मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट का चौथा दिन खत्म हो गया है. ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त अब 333 रनों की हो गई है.

Background
IND vs AUS 4th Test Day 4 Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया का चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 474 रनों के स्कोर पर समाप्त हुई थी, जिसके जवाब में भारत ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 9 विकेट के नुकसान पर 358 रन बना लिए थे. चौथे दिन भारत अपने स्कोरबोर्ड में ज्यादा से ज्यादा रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया की बढ़त को कम करने का प्रयास करेगा. तीसरा दिन नितीश कुमार रेड्डी के नाम रहा, जिन्होंने मैच के तीसरे दिन अपने अंतराष्ट्रीय करियर का पहला शतक लगाया था.
मैच का दूसरा दिन भारतीय बल्लेबाजी के नाम रहा था क्योंकि रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत के जल्दी आउट होने के बाद नितीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने मिलकर 123 रन जोड़े थे. दोनों ने ना केवल भारत को फॉलोऑन से बचाया बल्कि कंगारू टीम को मैच का नियंत्रण हासिल करने से रोका. नितीश ने तीसरे दिन 105 रन बना लिए थे, उनके अलावा सुंदर ने 50 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने सिर्फ एक चौका लगाया था. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड अब तक 3-3 विकेट ले चुके हैं और साथ ही नाथन लायन ने भी 2 विकेट झटके हैं.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) में भारत और ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 1-1 से बराबरी पर हैं. मेलबर्न टेस्ट का परिणाम कहीं ना कहीं तय करेगा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस में दोनों टीमों की स्थिति क्या होगी? अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में भारत तीसरे नंबर पर है, ऑस्ट्रेलिया दूसरे और दक्षिण अफ्रीका पहले स्थान पर है. मेलबर्न टेस्ट की बात करें तो चौथे दिन टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को कम से कम स्कोर पर रोकना चाहेगी.
यह भी गौर करने वाली बात होगी कि भारत पिछले 13 सालों से मेलबर्न में हारा नहीं है. उसे यहां आखिरी हार साल 2011 में मिली थी, उसके बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया 3 बार मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आमने-सामने आए हैं. उनमें से 2 बार टीम इंडिया विजयी रही है और एक मैच ड्रॉ पर छूटा था.
IND vs AUS 4th Test Day 4 Full Highlights: चौथे दिन का खेल खत्म
मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट का चौथा दिन खत्म हो गया है. दूसरी पारी में 173 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट गिर गए थे. ऐसा लग रहा था कि भारत आज ही दूसरी पारी शुरू करेगा, लेकिन नाथन ल्योन और स्कॉट बोलैंड ने 110 गेंद में 55 रनों की नाबाद साझेदारी कर मैच फिर पलट दिया. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट पर 228 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 333 रनों की हो गई है. ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन ल्योन 41 और स्कॉट बोलौंड 10 रनों पर नाबाद लौटे. इससे पहले मार्नस लाबुशेन ने 70 और पैट कमिंस ने 41 रनों की पारी खेली. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 और मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट झटके.
IND vs AUS 4th Test Day 4 Live Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 214/9
ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त अब 319 रनों की हो गई है. वहीं दूसरी पारी में उनका स्कोर 9 विकेट पर 214 रन है. नाथन ल्योन और स्कॉट बोलैंड सिरदर्द बन गए हैं. दोनों 10वें विकेट के लिए 102 गेंद में 41 रनों की साझेदारी कर चुके हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















