IND vs AUS 3rd Test: बारिश की वजह से बदल गया भारत-ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट का समय, दूसरे दिन इतने बजे शुरू होगा मैच
IND vs AUS 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन बारिश विलेन बनी. अब बारिश की वजह से मैच के समय में बदलाव किया गया है.

India vs Australia 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया. भारी बारिश की वजह से इस टेस्ट मैच के पहले दिन सिर्फ 13.2 ओवर का खेल हुआ. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 28 रन बनाए. उस्मान ख्वाजा 19 और नाथन मैकस्वीनी 04 रनों पर नाबाद हैं. इस टेस्ट को भारतीय समय के अनुसार सुबह 5:50 बजे शुरू होना था, लेकिन बारिश की वजह से अब टाइमिंग में बदलाव किया गया है.
पहले दिन सुबह के सत्र में बारिश से दो बार व्यवधान देखने को मिला. पहले करीब 30 मिनट के लिए खेल रुका. फिर दोबारा जब बारिश आई तो फिर लंबे इंतजार के बाद दिन का खेल जल्द रद्द करना पड़ा. इस दौरान फैंस काफी निराश दिखे. दूसरी बार बारिश आने के बाद मैच शुरू नहीं हो सका और फिर लंबे इंतजार के बाद अंपायर्स ने दिन का खेल खत्म करने की घोषणा कर दी.
अच्छी बात यह है कि दूसरे दिन के समय में बदलाव किया गया है. इस टेस्ट मैच के सभी दिन नियमित रूप से भारतीय समय के अनुसार सुबह 5:50 बजे मैच शुरू होना था, लेकिन अब बाकी दिन सुबह 5:15 बजे मैच शुरू होगा. इससे एक दिन में करीब 98 ओवर का खेल कराया जाएगा और आज के दिन की भरपाई की जा सकेगी.
दर्शकों का वापस किया जाएगा पैसा
गाबा टेस्ट के पहले दिन बारिश की वजह से सिर्फ 13.2 ओवर का खेल हुआ. फैंस ने 90 ओवर का खेल देखने के लिए टिकट लिया था. ऐसे में अब फैंस को उनके पैसे वापस किए जाएंगे. अगर 15 ओवर से ज्यादा का खेल होता तो फैंस को टिकट के पैसे वापस न दिया जाते, लेकिन 15 ओवर से कम का खेल होने की वजह से टिकट के पैसे वापस दिए जाएंगे.
जानें दूसरे दिन बारिश होगी या नहीं ?
भारत और ऑस्ट्रेलियाई फैंस के लिए अच्छी खबर है. दूसरे दिन बारिश की संभावना बेहद कम है. मौसम का हाल बताने वाली वेबसाइट के अनुसार, रविवार को बारिश कि संभावना मात्र 8 प्रतिशत है, लेकिन पूरे दिन आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. फिर भी कई मौकों पर हल्की बारिश के कारण खेल रोके जाने की संभावना बनी रहेगी.
Source: IOCL



















