Watch: रिंकू सिंह के साथ अफगानिस्तान के खिलाड़ी ने फ्लाइट में किया ऐसा प्रैंक, सपने में भी नहीं सोच सकते!
IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाड़ी गुरबाज ने फ्लाइट में रिंकू सिंह के साथ एक ऐसा मजाक कर दिया कि वे सोच भी नहीं सकते. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है.

Rinku Singh India vs Afghanistan: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. टीम इंडिया ने सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की. अब दूसरा मैच इंदौर में खेला जाएगा. इस मुकाबले के बाद का एक दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. इसमें अफगानिस्तान के खिलाड़ी रहमानुल्लाह गुरबाज फ्लाइट में रिंकू सिंह के साथ प्रैंक करते हुए नजर आ रहे हैं.
दरअसल कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें टीम इंडिया और अफगानिस्तान के खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. रिंकू सिंह फ्लाइट में सोते हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच अफगान खिलाड़ी गुरबाज उनके पास जाते हैं और अपनी उंगली उनकी नाक के पास ले जाते हैं. रिंकू को जैसे ही यह महसूस होता है वे अचानक नींद से उठ जाते हैं. गुरबाज इसके बाद उनके सिर पर प्यार से हाथ घुमाते हैं. इस वीडियो पर फैंस के कई तरह के रिएक्शन देखने को मिले हैं.
गौरतलब है कि भारत ने अफगानिस्तान को टी20 सीरीज के पहले मैच में 6 विकेट से हरा दिया था. अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 158 रन बनाए थे. उसके लिए ओपनर गुरबाज ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 23 रन बनाए थे. उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया था. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 17.3 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया था. भारत के लिए रिंकू ने 9 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 16 रन बनाए थे. रिंकू ने 2 चौके लगाए थे. अब सीरीज का दूसरा मैच इंदौर में खेला जाएगा. इस सीरीज की प्लेइंग इलेवन में रिंकू की जगह लगभग तय है.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें : Watch: इंदौर के लिए रवाना हुए विराट कोहली, भारत-अफगानिस्तान के बीच होगा दूसरा टी20 मैच
Source: IOCL


















