कम नहीं हो रहा पाकिस्तानियों का रोना, भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद बोले शाहिद अफरीदी, 'मुझे हैरानी होती अगर..'
Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर अपना तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता. हालांकि पाकिस्तान के कई लोग इस जीत से बिल्कुल खुश नहीं है.

India Wins Champion Trophy: भारत में रविवार को दिवाली जैसा सेलिब्रेशन हुआ, वजह थी टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल (Champions Trophy 2025 Final) जीत लिया. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने लगातार दूसरे साल आईसीसी खिताब जीता है, इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ. फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 252 का लक्ष्य रखा था, जिसे रोहित शर्मा की शानदार शुरुआत ने आसान बना दिया. भारत ने 4 विकेट से फाइनल जीत लिया. हालांकि पड़ोसी देश पाकिस्तान के कुछ लोग अभी भी वही पुराना राग अलाप रहे हैं. फाइनल के बाद शाहिद अफरीदी ने कहा कि मुझे तब हैरानी होगी अगर टीम इंडिया नहीं जीतती.
समा टीवी से बात करते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा कि जिस तरह भारत एक ही ग्राउंड पर खेल रहा था. उसे टूर्नामेंट के दौरान यात्रा नहीं करनी पड़ी, उसने एक ही ग्राउंड पर लगातार खेलने से पिच को अच्छे से समझा तो बेशक उन्हें जीतना ही था. अगर टीम इंडिया नहीं जीतती तो मुझे हैरानी होती. एंकर ने फिर वही रोना चालू किया और पूछा कि क्या एक ही ग्राउंड पर खेलने की वजह से टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीत गई.
पिच के हिसाब से टीम इंडिया का प्लेइंग 11 कॉम्बिनेशन अच्छा
शाहिद अफरीदी ने फिर वही एक ही ग्राउंड पर खेलने के फायदे वाली बात कही. हालांकि उन्होंने बाद में कहा कि वैसे ये पहले ही तय हो चुका था तो अब इस पर बात क्या करनी. अफरीदी ने टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की बधाई देते हुए कहा, "टीम इंडिया को पता था कि दुबई में स्पिनर्स को मदद मिलेगी तो उन्होंने उस हिसाब से अच्छी टीम बनाई."
शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान का मजाक भी उड़ाया. उन्होंने कहा कि, "चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को 4 स्पिनर्स खिलाने थे, वहां तो नहीं खिलाए अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 4 स्पिनर्स ले जा रहे हैं जहां जरुरत नहीं. अफरीदी इस बात को बोलते हुए अपनी हंसी भी नहीं रोक पाए.
Source: IOCL



















