एक्सप्लोरर
हैमस्ट्रिंग में लगी चोट, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड पर्थ टेस्ट से हुए बाहर
ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि हेमस्ट्रिंग चोट के कारण वह इस टेस्ट मैच में दोबारा मैदान पर नहीं लौटेंगे.

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पर्थ में पहला टेस्ट मैच चल रहा है. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में जहां 416 रन बनाए तो वहीं न्यूजीलैंड की पूरी टीम पहली पारी में सिर्फ 166 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. इसके बाद फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे इनिंग्स में बल्लेबाजी कर रही है. लेकिन इस बीच ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड मैच के बीच से ही इस टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज हेजलवुड हेमस्ट्रिंग चोट के कारण यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के बाकी सत्रों में नहीं खेल पाएंगे. यही नहीं, उनका इस सीरीज के बाकी बचे मैचों में भी खेलना संदिग्ध लग रहा है. हेजलवुड को शुक्रवार को दूसरे दिन के अंतिम सत्र में मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था और इसके बाद उन्हें तुरंत मैदान से बाहर जाना पड़ा था और फिर वे गेंदबाजी करने के लिए दोबारा मैदान पर नहीं लौटे थे. ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि हेमस्ट्रिंग चोट के कारण वह इस टेस्ट मैच में दोबारा मैदान पर नहीं लौटेंगे. चोटिल होने के कारण हेजलवुड का सीरीज के बाकी मैचों में भी खेलना संदिग्ध लगने लगा है. वहीं पर्थ टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन चोटिल हो गए थे. दूसरे दिन वह गेंदबाजी करने नहीं उतर पाए. पहले दिन महज 11 ओवर गेंदबाजी करने वाले फर्ग्यूसन को चोट से बाद मैदान छोड़ना पड़ा था. फर्ग्यूसन के दाएं काफ की मांसपेशियों में खिंचाव की परेशानी हुआ है. शुक्रवार को गेंदबाज की
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL
















