एक्सप्लोरर
टीम इंडिया की जान और पहचान हैं 'हिटमैन' रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा के करियर से जुड़ी सभी बातें.

भारतीय क्रिकेट टीम वनडे और टी20 क्रिकेट में नित नए आयाम छू रही है. वहीं टेस्ट क्रिकेट में कामयाबी के बावजूद बतौर ओपनर टीम इंडिया के पास एक ऐसी जगह है जिसे भरना बेहद ज़रूरी है. लेकिन क्रिकेट के ये दोनों ही फॉर्मेट और इनकी समस्या के समाधान का एक ही नाम है, और वो है रोहित शर्मा. वनडे क्रिकेट में एक या दो नहीं बल्कि तीन-तीन दूसरे शतक, कई छोटे बड़े रिकॉर्ड और एक ऐसा बल्लेबाज़ जो मॉर्डन डे क्रिकेट में भारतीय कप्तान विराट कोहली से कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है. रोहित की शुरुआत: रोहित शर्मा का जन्म महाराष्ट्र के नागपुर ज़िले में हुआ. इसके बाद रोहित ने 1999 में एक क्रिकेट कैम्प खेल की शुरुआत की. उस समय के रोहित के कोच दिनेश लाड ने कहा था कि तुम अपने विद्यालय को बदल कर स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में आ जाओ क्योंकि लाड वहीं पर कोच के पद पर कार्यरत थे इस कारण रोहित को क्रिकेट खेलने में ज्यादा सुविधा मिल सके। रोहित ने अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत एक ऑफ़ स्पिनर के तौर पर की थी लेकिन बाद में उन्ही कोच लाड ने शर्मा को सलाह दी की उनमें एक बल्लेबाज की काबिलियत ज्यादा है इसलिए एक अच्छा बल्लेबाज बनने का प्रयास करें. डॉमेस्टिक क्रिकेट में कमाल: रोहित शर्मा ने अपने लिस्ट ए क्रिकेट की शुरुआत 2004 में वेस्ट जॉन की तरफ से खेलते हुए देवधर ट्रॉफी में की थी। उसके बाद उसी प्रतियोगिता के एक मैच में रोहित ने शानदार बल्लेबाजी की और महज 123 गेंदों पर जबरदस्त 142 रन बनाए. जिसके बाद रोहित शर्मा को पहचान मिलनी शुरु हुई. इसके बाद अबू धाबी में भी भारत ए के लिए कमाल दिखाने के बाद उन्होंने चैम्पियन ट्रॉफी की 30 सदस्यीय टीम में चुना गया लेकिन 15 सदस्यीय टीम में उनका नाम नहीं आ सका. हालांकि इसके बाद रोहित ने पलटकर नहीं देखा. भारतीय टीम के लिए डेब्यू: रोहित को साल 2007 में भारतीय टीम की जर्सी वनडे फॉर्मेट में पहली बार मिली. रोहित आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेला लेकिन उस मैच में उनकी बल्लेबाज़ी नहीं आ सकी. लेकिन उसके बाद अपने करियर की चौथी पारी में ही उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक जमाकर अपनी पहचान बना ली. इसके बाद रोहित शर्मा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. टी20 विश्वकप में किया डेब्यू: रोहित शर्मा एमएस धोनी के नेतृत्व में विश्व टी20 जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे. उस टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा ने 40 गेंदों पर 50 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम इंडिया को जीत दिला दी. उस मैच में जीत के कारण ही भारत प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचा था। जिसके बाद रोहित ने कप्तान और टीम मैनेजमेंट का भरोसा भी जीत लिया. उस टी20 विश्वकप के फाइनल में भी रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ 16 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली थी. ओपनिंग ने बदल दिया रोहित का खेल: 2011 में रोहित शर्मा को भारतीय टीम के लिए पारी शुरु करने का मौका मिला. बस फिर क्या था रोहित ने मानो ठान लिया अब वनडे क्रिकेट में वो ही पारी का आगाज़ करेंगे. रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर टीम इंडिया के लिए 105 मैचों में 55 के बेमिसाल औसत से 5098 रन बनाए हैं. जबकि वनडे क्रिकेट में उन्होंने अब तक कुल 8686 रन बनाए हैं. जिसमें 27 शतक और 42 अर्धशतक शामिल हैं. रोहित शर्मा भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सातवें सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी हैं. मौजूदा भारतीय टीम में वो विराट कोहली के बाद दूसरे सबसे अधिक रन बनान वाले बल्लेबाज़ भी हैं. रोहित शर्मा मौजूदा टीम इंडिया उप-कप्तान हैं और बतौर कप्तान भी उन्होंने 10 मैचों में 543 रन बनाए हैं. आईपीएल में कमाल: भले ही विराट कोहली भारतीय टीम के कप्तान हों लेकिन रोहित शर्मा ने आईपीएल में अपनी कप्तानी का ऐला लोहा मनवाया है कि वो विराट से बहुत आगे हैं. इतना ही नहीं वो एमएस धोनी को पूरी तरह से टक्कर देते भी नज़र आते हैं. रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग में सफल खिलाड़ियों में से एक है. अब तक रोहित ने आईपीएल में एक शतक जमाया है। रोहित शर्मा ने आईपीएल के पहले सीज़न में डैक्कन चार्जर्स के लिए डेब्यू किया था. इसके बाद वो तीन सीज़न तक उनके लिए ही खेले. साल 2009 में वो इस चैम्पियन टीम का हिस्सा भी बने. लेकिन इसके बाद 2011 से रोहित शर्मा अपने घर यानि मुंबई इंडियंस में आ गए. लेकिन साल 2013 में उन्होंने पोंटिंग के जाने के बाद टीम की कप्तानी मिली और उन्होंने टीम को चैम्पियन बना दिया. इसके बाद भी उनका जलवा कायम रहा और मौजूदा समय तक वो इस टीम की कप्तानी कर रहे हैं और 2013 के बाद 2015, 2017 फिर 2019 में भी उन्होंने टीम को चैम्पियन बनाया. टेस्ट क्रिकेट में अब फिर से एक नई शुरुआत: रोहित शर्मा जितने सफल वनडे और टी20 क्रिकेट में हुए हैं, उतने टेस्ट क्रिकेट में नहीं हो सके. टेस्ट में रोहित ने कुल 27 मैचों में 1585 रन बनाए हैं. लेकिन अब रोहित के पास वो मौका है जिसका उन्हें इंतज़ार था. 2 अक्टूबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरु हो रही सीरीज़ में रोहित टेस्ट में पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. उनके पास ये सुनहरा मौका है कि वो वनडे और टी20 की तरह ही टेस्ट में भी अपना लोहा मनवाए.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL
















