IND vs ENG: एक विकेट भी नहीं मिला, लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड हावी; ऐसा रहा पांचवें दिन का पहला सेशन
IND vs ENG 1st Test Day 5: पांचवें दिन भारतीय टीम 10 विकेट लेने और अंग्रेज 350 रन बनाने उतरे हैं. पहले सेशन के 24 ओवर के खेल में कोई विकेट नहीं गिरा और 96 रन बने.

Ben Duckett, Zak Crawley, IND vs ENG 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले लीड्स में खेला जा रहा पहला टेस्ट भारत के हाथ से फिसलता दिख रहा है. पांचवें दिन का पहला सेशन इंग्लैंड के नाम रहा. इस मैच में भारत ने अंग्रेजों को 371 रनों का लक्ष्य दिया था. पांचवें दिन भारत को 10 विकेट लेने थे और इंग्लैंड को 350 रन बनाने थे. ऐसे में पांचवें दिन के पहले सेशन में इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए 24 ओवर में 96 रन बना लिए.
लंच ब्रेक के समय बेन डकेट 89 गेंद में 64 रनों पर हैं. वह 8 चौके लगा चुके हैं. जैक क्रॉली 93 गेंद में 4 चौकों की मदद से 42 रनों पर हैं. इंग्लैंड को अब जीत के लिए 254 रन और बनाने हैं. वहीं भारत को 10 विकेट लेने हैं. फिलहाल, यह कहना गलत नहीं होगा कि पांचवें दिन का पहला सेशन मेज़बान इंग्लैंड के नाम रहा.
अपडेट जारी है...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















