WT20: आक्रामक खेल जारी रखेगा इंग्लैंड: स्टोक्स
इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स ने आज कहा कि उनकी टीम को आक्रामक खेल रास आया है और टी20 विश्व कप में भी वह इसी रणनीति को अपनायेगी.


मुंबई: इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स ने आज कहा कि उनकी टीम को आक्रामक खेल रास आया है और टी20 विश्व कप में भी वह इसी रणनीति को अपनायेगी.
स्टोक्स ने खुले मीडिया सत्र में कहा,‘‘ ट्रेवर बेलिस के कोच बनने के बाद से यह रणनीति रंग लाई है. वह इसकी आजादी देते हैं. हमने आक्रामक और सकारात्मक क्रिकेट खेली है. पिछले 12-18 महीने से हम ऐसा ही कर रहे हैं और कामयाब रहे हैं. आगे भी ऐसा ही खेलेंगे.’’ उन्होंने कहा,‘‘ दक्षिण अफ्रीका में हमें दो टी20 मैच हारने के कारण काफी आलोचना झेलनी पड़ी. हमने उससे पहले लगातार छह मैच जीते थे . टी20 क्रिकेट ऐसा ही है. आप कुछ मैच जीतते हैं तो कुछ हारते हैं.’’
स्टोक्स ने कहा कि उनके पास संतुलित टीम है. उन्होंने कहा,‘‘ हमारे पास तीन स्पिनर है जो अनियमित स्पिनर नहीं है . हमारे पास उनमें से चयन का विकल्प है और जरूरत पड़ने पर तीनों को उतारा जा सकता है. हमारे पास बायें हाथ के गेंदबाज भी हैं.’’
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















