ENG Vs SL: कोरोना वायरस के खतरे के बीच इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने लिया यह फैसला
ENG Vs SL: इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज अभी टालने का फैसला नहीं किया है. लेकिन बोर्ड ने कहा है कि आखिर फैसला स्थिति के हिसाब से ही लिया जाएगा.

ENG Vs SL: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच 19 मार्च से दो टेस्ट की सीरीज शुरू हो रही है. कोरोना वायरस के खतरे के बावजूद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज को जारी रखने का फैसला किया है. हालांकि ईसीबी ने टीम के साथ यात्रा कर रहे सपोटर्स को बोर्ड की गाइडलाइन फॉलो करने की हिदायत दी है. इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली यह सीरीज टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है.
ईसीबी ने कहा, ''हमने सीरीज को जारी रखने का फैसला किया है, पर हालात काफी चिंताजनक हैं. एक दिन में ही कई बार स्थितियां बदल रही हैं.'' हालांकि श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच होने वाली सीरीज को अभी तक बंद दरवाजों में करवाने पर भी कोई फैसला नहीं लिया गया है. इसका मतलब है कि इस सीरीज के दौरान मैदान पर दर्शकों की मौजूदगी बनी रहेगी.
इंग्लैंड की टीम टेस्ट सीरीज के लिए पहले ही श्रीलंका पहुंच चुकी है. इस वक्त इंग्लैंड की टीम कोंलबो में है. हालांकि श्रीलंका मैच देखने पहुंचे इंग्लैंड टीम के सपोटर्स गाले में 19 मार्च को पहला टेस्ट मैच खेले जाने का इंतजार कर रहे हैं.
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपने खिलाड़ियों को खास हिदायत दी है. हालांकि रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अगर कोरोना वायरस की वजह से स्थिति खतरनाक होती है तो सीरीज को आखिरी वक्त में रद्द किया जा सकता है.
दूसरी सीरीज पर पड़ा कोरोना वायरस का असर
कोरोना वायरस का असर भारत-दक्षिण और ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड सीरीज पर देखने को मिला है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 15 मार्च और 18 मार्च को खेले जाने वाले दो वनडे बिना दर्शकों के ही खेले जाएंगे. वहीं न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की बीच 13 मार्च से शुरू हुई तीन मैचों की सीरीज भी बंद दरवाजे में ही हो रही है.
IPL 2020: कोरोना की वजह से दिल्ली सरकार का एलान- राज्य में नहीं होंगे आईपीएल के मैच Coronavirus: महाराष्ट्र सरकार का एलान- राज्य में नहीं बिकेंगे IPL मैचों के टिकटSource: IOCL


















