एक्सप्लोरर
DC vs SRH: पृथ्वी शॉ को बोल्ड कर भुवनेश्वर कुमार ने ‘आईपीएल 12’ झटका अपना पहला विकेट
DC vs SRH, IPL: पृथ्वी शॉ के इस विकेट के साथ भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल के सीज़न 12 में अपना खाता भी खोल लिया है. चार मैचों में ये उनका पहला विकेट है.

इंडियन प्रीमियर लीग में आज सनराइज़र्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हो रहे मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार ने अपनी शानदार गेंदबाज़ी से सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने पारी के तीसरे ओवर की दूसरी ही गेंद पर दिल्ली की विस्फोटक बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ की गिल्लियां इस तरह बिखेरी कि देखने वाले बस देखते ही रह गए. भुवनेश्वर कुमार की अंदर आती हुई गेंद पर पृथ्वी बड़ा हिट लगाना चाहते थे, लेकिन होनी को तो कुछ और ही मंज़ूर था. 127.8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आ रही भुवी की गेंद पृथ्वी के बल्ले से लगने की बजाय सीधा ऑफ स्टंप पर जा लगी और स्टंप कई बार हवा में घूमने के बाद दूर जाकर गिरा.
पृथ्वी शॉ के इस विकेट के साथ भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल के सीज़न 12 में अपना खाता भी खोल लिया है. चार मैचों में ये उनका पहला विकेट है. आपको बता दें कि इस मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार की हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है. इस मुकाबले में हैदराबाद ने अपनी टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया है. वहीं, दिल्ली ने पिछले मुकाबले में टीम में सिर्फ एक बदलाव किया था जबकि इस मैच में उन्होंने तीन बदलाव किए हैं. हर्षल पटेल, आवेश खान और हनुमा विहारी की जगह उन्होंने राहुल तेवतिया, ईशांत शर्मा और अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया है. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Source: IOCL

















