एक्सप्लोरर
CSK vs KKR: 24 गेंदों में 20 गेंद डॉट, दीपक चहर के नाम दर्ज हुआ आईपीएल में बहुत बड़ा रिकॉर्ड
CSK vs KKR: दीपक चहर से पहले आईपीएल में सबसे ज्यादा डॉट गेंदें फेंकने का रिकॉर्ड राशिद खान और अंकित राजपूत के नाम था, जिन्होंने 18-18 गेंदें डॉट डाली थीं.

चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चहर ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में एक स्पेल में सबसे ज्यादा डॉट गेंदें फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. चहर ने मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने चार ओवर के स्पेल में 20 डॉट गेंदें फेंकी, जोकि आईपीएल इतिहास में एक रिकॉर्ड है.
इससे पहले, आईपीएल में सबसे ज्यादा डॉट गेंदें फेंकने का रिकॉर्ड राशिद खान और अंकित राजपूत के नाम था, जिन्होंने 18-18 गेंदें डॉट डाली थीं.
कोलकाता के खिलाफ चहर ने शानदार गेंदबाज़ी की और क्रिस लिन (0), रॉबिन उथप्पा (11) और नीतीश राणा (0) के विकेट लिए. 26 साल के तेज गेंदबाज ने 19वें ओवर में पांच गेंदें डॉट निकाली और आंद्रे रसेल जैसे विस्फोटक बल्लेबाज को खामोश रखा.
चहर ने अपने पहले तीन ओवर के स्पेल में मात्र 14 रन ही खर्च किए और तीन विकेटें भी चटकाईं. दीपक को उनकी शानदार गेंदबाज़ी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाज़ा गया. मुकाबले को चेन्नई सुपरकिंग्स ने सात विकेटों से अपने नाम कर लिया था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL
















