चेतेश्वर पुजारा ने दोहरा शतक लगाकर खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा, क्या बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में मिलेगा मौका?
Cheteshwar Pujara: रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ शानदार दोहरा शतक बनाया, लेकिन क्या इस पारी के बाद टीम इंडिया में चेतेश्वर पुजारा की वापसी होगी?
Cheteshwar Pujara Century: रणजी ट्रॉफी में चेतेश्वर पुजारा ने शानदार दोहरा शतक बनाया. इस पारी के बाद चेतेश्वर पुजारा की टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद जग गई है, लेकिन क्या भारत-ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए मौका मिलेगा? इस बात के कयास लगने लगे हैं कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए चेतेश्वर पुजारा की वापसी हो सकती है. रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ शानदार दोहरा शतक बनाया. साथ ही चेतेश्वर पुजारा ने फर्स्ट क्लास करियर का 66वां शतक जड़ा. इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने फर्स्ट क्लास करियर में 21,000 रनों का आंकड़ा छुआ.
भारत के लिए आखिरी बार चेतेश्वर पुजारा जून 2023 में खेले थे. भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी. इस टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा आखिरी बार भारतीय जर्सी में नजर आए थे. इसके बाद से चेतेश्वर पुजारा को भारतीय टीम में मौका नहीं मिला. चेतेश्वर पुजारा के साथ ही अंजिक्य रहाणे टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. चेतेश्वर पुजारा लंबे वक्त तक टेस्ट मैचों में भारत के लिए नंबर-3 पॉजिशन पर बल्लेबाजी करते रहे. इस पॉजिशन पर उन्होंने कई यादगार पारियां खेली. गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद कयास लग रहे हैं कि चेतेश्वर पुजारा की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है.
गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी. इस सीरीज का आगाज 22 नवंबर से हो रहा है. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 22 नवंबर से 26 नवंबर के बीच खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमें 6 दिसंबर से आमने-सामने होंगी. जबकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच खेला जाएगा. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा. वहीं, इस सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाना है. रणजी ट्रॉफी में शानदार पारी के बाद कयास लगे रहे हैं कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए चेतेश्वर पुजारा की वापसी हो सकती है.
ये भी पढ़ें-