Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल पर बड़ा अपडेट, जानें टीम इंडिया कहां खेलेगी अपने मैच
Champions Trophy 2025 Schedule: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल को लेकर अहम जानकारी सामने आयी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल को मान लिया है.

Champions Trophy 2025 Schedule: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल को लेकर अहम जानकारी सामने आयी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीसी जल्द ही टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी करेगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार हो गया है. लेकिन इसको लेकर कुछ शर्तें भी रखी गई हैं. टीम इंडिया अपने सभी मैच यूएई में ही खेलेगी. भारतीय टीम संभवत: दुबई में मैच खेल सकती है. इसके साथ ही टूर्नामेंट का एक सेमीफाइनल भी दुबई में होगा.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल शनिवार या रविवार को जारी कर सकती है. भारतीय टीम अपने मैच दुबई में खेल सकती है. हाइब्रिड मॉडल को 2027 के लिए स्वीकर किया गया है. लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने लिखित में नहीं दिया है. लिहाजा वीमेंस पाकिस्तानी टीम विश्व कप 2025 में अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेल सकती है. हालांकि इसको लेकर अभी तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है.
ट्राई सीरीज की मांग पर आईसीसी ने पीसीबी को दिया झटका -
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल को मानने के लिए ट्राई सीरीज की मांग की थी. उसका कहना था कि भारत और पाकिस्तान के साथ एक और देश को शामिल करके ट्राई सीरीज कराई जाए. लेकिन आईसीसी ने पीसीबी की मांग को ठुकरा दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो आईसीसी अब पीसीबी को अतिरिक्त फंड भी नहीं देगी. पीसीबी ने इसके साथ और भी कई मांग की थी.
जय शाह बने आईसीसी के चेयरमैन -
जय शाह आईसीसी के चेयरमैन बन गए हैं. उन्होंने हाल ही में आईसीसी के हेडक्वार्टर का दौरा भी किया. यहां उनका भव्य स्वागत हुआ. आईसीसी ने इसकी तस्वीरें भी शेयर की थीं. अब उनके आईसीसी में जाने से बीसीसीआई में सचिव का पद फिलहाल खाली हो गया है. आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल अब बीसीसीआई को आईसीसी में रीप्रसेंज करेंगे.
यह भी पढ़ें : IND vs AUS: भारत के पास 32 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, बुमराह-सिराज की तबाही रच सकती है इतिहास
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















