एक्सप्लोरर
साल 2007 वर्ल्ड टी20 और 2011 वर्ल्ड कप जीत के बाद फैंस से मिला रिसेप्शन कभी नहीं भूल सकता: एमएस धोनी
साल 2011 में भी जब फैंस ने फाइनल में वंदे मातरम गाना शुरू किया वो काफी शानदार पल था. भारत उस दौरान जीत के काफी करीब था और धोनी ने उस पारी में 91 रन बनाए थे.

भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने बुधवार को साल 2007 वर्ल्ड टी20 जीत और 2011 वर्ल्ड कप जीत को याद करते हुए कहा कि वो जीत के बाद फैंस द्वारा मिले रिसेप्शन को कभी नहीं भूल सकते. ये दो मौके उनके दिल और जिंदगी के सबसे करीब हैं. धोनी के नेतृत्व में भारत ने साल 2007 में दक्षिण अफ्रीका में वर्ल्ड टी20 खिताब जीता था तो वहीं साल 2011 में वर्ल्ड कप खिताब. धोनी ने एक घड़ी के इवेंट में ये सभी बाते कही. धोनी ने कहा, '' मैं दो चीजों के बारे में बात करना चाहूंगा. साल 2007 में वर्ल्ड टी20 में मिली जीत के बाद जब हम वापस भारत आए और जिस तरह से मुंबई के मरीन ड्राइव पर ओपन बस में हमारा स्वागत हुआ वो मैं कभी नहीं भूल सकता.'' धोनी ने आगे कहा, '' मैंने जब लोगों के चेहरे पर खुशी देखी तो मुझे बहुत खुशी हुई क्योंकि सभी खुश थे. कई लोगों की फ्लाइट छूट चुकी थी तो वहीं कई अपने काम के लिए देर हो रहे थे. जिस तरह से हमें रिसेप्शन मिला वो यादगार था. साल 2011 में भी जब फैंस ने फाइनल में वंदे मातरम गाना शुरू किया वो काफी शानदार पल था. भारत उस दौरान जीत के काफी करीब था और धोनी ने उस पारी में 91 रन बनाए थे. धोनी ने इस पल को याद करते हुए कहा कि हम जीत से बस 15-20 रन दूर थे और तभी फैंस पूरे स्टेडियम में वंदे मातरम गाने लगे. ये पल मेरी जिंदगी का सबसे बेहतरीन पल था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL


















