Champions Trophy: इंग्लैंड को मिली बड़ी राहत! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए फिट हुआ यह स्टार ओपनर
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने में अब सिर्फ 3 दिन बचे हैं. इससे पहले इंग्लैंड के लिए बड़ी खुशखबरी है. उनका चोटिल ओपनर अब इस टूर्नामेंट के लिए फिट हो गया है.

Ben Duckett Fit for Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है. इससे पहले कई टीमों के अनुभवी खिलाड़ी चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. इसी बीच इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट भी भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. जिसके बाद उनके चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. लेकिन अब इंग्लैंड के खेमे के लिए बड़ी राहत भरी खबर आई है. जिसमें कहा गया है कि डकेट चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिट हो गए हैं.
कब लगी थी चोट?
हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी. जिसका आखिरी मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला गया था. इस मैच के दौरान फील्डिंग करते समय बेन डकेट को बाएं जांघ में चोट लग गई थी. चोट के कारण डकेट भारत छोड़कर स्कैन के लिए यूएई भेजे गए थे, जहां से उनके लिए अच्छी खबर आई है.
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने शनिवार को बयान जारी कर कहा, "स्कैन रिपोर्ट से पुष्टि हुई है कि इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट पूरी तरह फिट हैं और चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे."
भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज में डकेट के आंकड़े
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड की ओर से बेन डकेट ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 3 मैचों में 43.66 की औसत से 131 रन बनाए. इसमें एक अर्धशतक भी शामिल है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इंग्लैंड का शेड्यूल
- 22 फरवरी 2025: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर)
- 26 फरवरी 2025: इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान (गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर)
- 01 मार्च 2025: इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका (नेशनल स्टेडियम, कराची)
इंग्लैंड की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम
जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, टॉम बैंटन, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड.
यह भी पढ़ें:
Watch: गौतम का 'गंभीर' इफेक्ट, BCCI के नियमों का हुआ पालन; एकसाथ पूरी टीम इंडिया ने दुबई के लिए भरी उड़ान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















